Uttar Pradesh

लग्जरी गाड़ी से तस्करी, 3 लाख की शराब के साथ दबोचे गए यूपी के शराब माफिया



गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से तस्करी कर लाई जा रही 63 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. विशंभरपुर पुलिस को सिसवा गांव में वाहन जांच के दौरान सफलता मिली है. पुलिस ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है वहीं जब्त शराब की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाया गया था और इसे गोपालगंज के रास्ते मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में सप्लाई करना था.गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाने के तुर्कपट्टी निवासी नथू यादव के पुत्र वीरेश यादव और परसौनी गांव निवासी श्यामलाल कुशवाहा के पुत्र भीम कुशवाहा के रूप में की गई है. पकड़े गए शराब तस्कर भीम कुशवाहा ने बताया कि शराब की सप्लाई माफिया पप्पू यादव के पास करनी थी तब तक पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके पहले कितनी बार शराब की तस्करी इस रास्ते दोनों तस्कर कर चुके हैं, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया.सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पूरे जिले में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान कई जगहों से शराब भारी मात्रा में पकड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों को गोपालगंज में पनाह नहीं दी जाएगी. पुलिस लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 12:52 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

Scroll to Top