Waqar Younis On Indian Team: सभी क्रिकेट फैंस को 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार है, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) बाहर हो गए हैं. इससे पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने इसको लेकर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को लेकर तगड़ा तंज कसा है.
वकार यूनिस ने कही ये बात
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इससे भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, ‘शाहीन अफरीदी की चोट भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है. दुखद है कि हम उन्हें एशिया कप 2022 में खेलते हुए नहीं देखेंगे. जल्दी फिट हो जाओ चैंपियन.’ भारत के लिए टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हैं.
Shaheen’s injury Big relief for the Indian top order batsmen. Sad we won’t be seeing him in #AsiaCup2022 Get fit soon Champ @iShaheenAfridi pic.twitter.com/Fosph7yVHs
— Waqar Younis (@waqyounis99) August 20, 2022
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बरपाया था कहर
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कातिलाना गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत के रोहित शर्मा, केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली के विकेट हासिल किए थे. इसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजी चरमरा गई और टीम इंडिया मुकाबला 10 विकेट से हार गई. इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.
चोट की वजह से हुए बाहर
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होने की वजह से नीदरलैंड सीरीज और एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसी वजह से वह इंग्लैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. अब वह सीधे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. शाहीन अफरीदी बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज हैं. पारी की शुरुआत में ही विकेट चटकाना उनकी खासियत है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…