India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर ईशान किशन ने अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल को गुस्सा दिला दिया. लाइव मैच में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दरअसल, ईशान किशन ने टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे अक्षर पटेल चोटिल भी हो सकते थे.
लाइव मैच में ईशान किशन ने की ऐसी हरकत
हुआ यूं कि जिम्बाब्वे की पारी के 28वें ओवर में टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा गेंदबाजी के लिए आए. दीपक हुड्डा के इस ओवर की दूसरी गेंद जब डीप स्क्वायर लेग एरिया में फील्डिंग कर रहे ईशान किशन के पास पहुंची तो उन्होंने बॉल को कलेक्ट करते हुए एक जोरदार थ्रो मार दिया, जिस पर अक्षर पटेल ने खुद को बाल-बाल बचा लिया.
pic.twitter.com/0hPz8OOg9r
— Richard (@Richard10719932) August 20, 2022
गुस्से से लाल हुए अक्षर पटेल
ईशान किशन के इस थ्रो के बाद अक्षर पटेल पीछे मुड़े और उन्हें गुस्से से देखने लगे. हालांकि ईशान किशन ने तुरंत हाथ खड़े कर अक्षर पटेल की तरफ माफी मांगने का इशारा किया. बता दें कि अगर गेंद अक्षर पटेल के सिर पर लग जाती तो वह गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे. अक्षर पटेल टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो गेंद और बल्ले से कहर मचाने के लिए जाने जाते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
Wedding day turns deadly in Gujarat, groom kills bride with iron pipe hours before marriage ceremony
AHMEDABAD: A 22-year-old woman, set to marry this morning in Bhavnagar, Gujarat, was brutally murdered by her would-be…

