Health

skin care tips dal face pack benefits to get beautiful and young skin gora hone ka tarika samp | Skin Care Tips: चेहरे पर ये दाल लगाने से बन जाते हैं खूबसूरत और जवान, बेहद आसान है तरीका



Skin Care Tips: खूबसूरत और जवान दिखने के लिए लोग खूब खर्चा करते हैं. लेकिन सिर्फ चेहरे पर दाल लगाकर आप लंबे समय तक जवान और खूबसूरत बने रह सकते हैं. दाल से होममेड स्क्रब (dal homemade scrub) और फेस पैक (dal face pack) बनाया जा सकता है, जो चेहरे की रंगत हल्की करने के साथ झुर्रियों को भी दूर रखते हैं. आइए जानते हैं कि कौन-सी दाल लगाकर चेहरे को खूबसूरत और जवान बनाया जा सकता है.
Dal Nutrition: दाल में कितना पोषण होता है?त्वचा के लिए दाल इसलिए फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें स्किन के लिए जरूरी सभी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. दाल के अंदर आपको विटामिन बी के साथ आयरन, फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम, फोलेट, मैग्नीशियम भी मिल जाता है. जिससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा स्वस्थ दिखाई देती है.
चेहरे पर हरी मूंग दाल लगाने के फायदे
रातभर भीगी 4 चम्मच हरी मूंग दाल को सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं.
अब इसमें 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर और 2 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं.
इसके बाद दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.
चेहरे पर उड़द दाल लगाने के फायदे
आधा कप भीगी उड़द दाल लें और उसका पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट में 1 चम्मच गुलाब जल, 1.5 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं.
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
हफ्ते में एक बार यह उपाय अपनाने पर रंगत बदलने लगेगी.
फेस पर मसूर दाल लगाने के फायदे
एक चौथाई कप मसूर दाल लेकर पेस्ट बना लें.
पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा गुलाब जल इस्तेमाल करें.
इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाने से त्वचा में कसावट आती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top