Sports

fans started trolling kl rahul after he decided to bowl first in second odi asia cup 2022| IND vs ZIM: केएल राहुल को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग, जिम्बाब्वे में कर बैठे ये बड़ी गलती



IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज जिम्बाब्वे का सामना कर रही है. भारतीय टीम ने आराम से पहला मुकाबला 10 विकेट से अपना नाम किया. दूसरे मैच में सभी को उम्मीद थी कि अगर कप्तान केएल राहुल टॉस जीतेंगे तो एशिया कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला करेंगे. लेकिन राहुल ने गेंदबाजी का फैसला चुन कर सभी को चौंका कर रख दिया. अब इस फैसले को लेकर उनके ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 
राहुल ने क्यों चुनी गेंदबाजी?
कप्तान केएल राहुल ने टॉस के वक्त सभी को चौंका दिया था. उम्मीद की जा रही थी कि राहुल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे. ऐसा इसलिए सोचा जा रहा था क्योंकि एशिया कप को ध्यान में रखकर बल्लेबाजों को प्रैक्टिस की बहुत जरूरत है. खुद कप्तान राहुल भी चोट से ठीक होकर लौटे हैं और उन्हें वापसी करनी होगी. टारगेट का पीछा करने के लिए जब राहुल इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वो कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 
लोगों ने खड़े किए सवाल
राहुल के इस फैसले पर लोगों ने काफी सवाल खड़े किए हैं. लोगों का मानना है कि राहुल कप्तानी के टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वो अच्छे फैसले नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि ‘पहले खेलते हुए 400 मार लेते यार.’ जबकि एक और यूजर ने राहुल को एशिया कप से बाहर करने की मांग उठा दी है. वहीं एक यूजर ने कहा है कि कम से कम अगले मैच में बल्लेबाजी कर लेना केएल राहुल. 
 
KL Rahul should be dropped for Aisa Cup for doing this blunder. He is not opening neither choosing to bat first. Is he hiding from something?
— MCKTweets (@Manav30210909) August 20, 2022
Kl rahul atleast take batting first in next game bro
— Deepesh Kumar (@Deepesh38458556) August 20, 2022
दीपक को बाहर कर भी चौंकाया
कप्तान केएल राहुल ने दूसरे मैच में की प्लेइंग इलेवन से दीपक चाहर को बाहर कर दिया है. जबकि चाहर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पिछले मैच में तीन विकेट लेकर वह टीम इंडिया की जीत की धुरी बने थे. अब उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. राहुल ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले की तुलना में पिच बेहतर और काफी सख्त दिख रही है. लेकिन चाहर को बाहर करने का फैसला फैंस को थोड़ा अटपटा लगा.  
   



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top