Shikhar Dhawan: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर अजय जडेजा ने भारत के दिग्गज स्टार शिखर धवन की तुलना दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की है. अजय जडेजा ने कहा धवन ने अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण में आवश्यक बदलाव किए हैं.
जडेजा ने दिया ये बयान
भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘आपको पकड़ना होगा. कभी-कभी एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में आप इसे सहजता से लेते हैं, आप इतने लंबे समय से हैं. आप एक निश्चित स्थान पर स्थिर हो जाते हैं.’ पिछले कुछ समय से धवन ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.
समय के साथ होता है बदलाव
अजय जडेजा ने आगे बोलते हुए कहा कि जब अगली पीढ़ी आती है, तो वह आपको धक्का देना शुरू कर देती है. पहली बार जब राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली आए और अगला बदलाव तब हुआ जब युवराज, सहवाग और धोनी आए और आप शिखर धवन के साथ भी ऐसा ही देख सकते हैं.
धवन ने बनाया रिकॉर्ड
शिखर धवन ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. वह विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में बड़ा रिकॉर्ड बन दिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6500 रन पूरे कर लिए. 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले वह सिर्फ 10वें भारतीय क्रिकेटर हैं. इस दौरान उन्होंने 38 हाफ सेंचुरी और 17 सेंचुरी लगाईं हैं. शिखर धवन टेस्ट और टी20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. अभी वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Miss Israel receives death threats after Miss Universe video controversy
NEWYou can now listen to Fox News articles! Miss Israel Melanie Shiraz says she has been bombarded with…

