Uttar Pradesh

हमीरपुर में दरिंदगी का शिकार हुई लड़की कहां है? 5 आरोपी अरेस्ट तो हुए पर छात्रा का नहीं मिला सुराग



हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में प्रेमी के सामने एक लड़की के साथ दरिंगदी ने सबको झकझोर के रख दिया है. हैवानियत वाली इस घटना का वायरल वीडियो इस दरिंदगी की कहानी का गवाह है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्रा के साथ किस तरह से दरिंदगी हुई, वह चीखती रही मगर दरिंदो का दिल नहीं पसीजा और छात्रा को निर्वस्त्र करके दरिंदगी करते रहे. छात्रा के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 5 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 नाबालिग हैं. हालांकि, एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल, हमीरपुर में छात्रा से दरिंदगी मामले अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार तो हो चुके हैं, मगर अब तक उस छात्रा का पता नहीं चल पाया है, जिसके साथ यह दरिंदगी हुई थी. माना जा रहा है कि पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है. हमीरपुर जिले के आलाधिकारी डीएम-एसपी सहित मंडल के डीआईजी भी जंगल की खाक छानते नजर आ रहे हैं, मगर अभी तक जिसके साथ वारदात हुई है, उसका पता नहीं चल पाया है.
16 अगस्त को हुई थी वारदातदरअसल, हमीरपुर जिले के सिटी फॉरेस्ट के पास जंगल में एक युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ था. घटना 16 अगस्त यानी बुधवार की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में 6 दरिंदे लड़की और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही लड़की को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना रहे हैं. दरिंदगी की इंतहा तो उस वक्त पार हो गई, जब आरोपी लड़की के प्राइवेट पार्ट्स को हाथों से मसलते नजर आए.

ये हैं गिरफ्तार दरिंदेबहरहाल, वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने 5 दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें सारी घटना का मास्टर माइंड कन्हैया शर्मा है. आरोपियों की पहचान कन्हैया शर्मा, अरविंद निषाद, प्रितम कश्यम, फजल, साजन और लखन खंगार के रूप में हुई है. अब तक लखन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. सिटी फॉरेस्ट में एक प्रेमी युगल से इन 6 लोगों ने रुपए ऐंठने के इरादे से मारपीट की थी. हालांकि, पुलिस ने गैंगरेप की घटना से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, धारा 354ब/386/147/323/504/506 IPC व 67 आईटी एक्ट में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही अभी पीड़िता की तलाश की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hamirpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 08:01 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top