रिपोर्ट: चंदन सैनी
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस बार लोगों के अंदर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. किसी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 18 अगस्त को ही मना लिया तो कोई आज यानी 19 अगस्त को जन्म उत्सव मना रहा है. श्रीकृष्ण जन्म उत्सव को लेकर जब हमने भागवताचार्यों से बात की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि आखिर असमंजस वाली स्थिति असल में क्यों पैदा हो गई है. द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की जानकारी देते हुए बताया कि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में जन्माष्टमी का पर्व आज यानी 19 अगस्त को मनाया जा रहा है, लेकिन गोरिया मठ में जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त को ही मनाया गया.
वैष्णव संप्रदाय के हैं ब्रजवासीसंप्रदाय विशेष के अनुसार, दो तिथियों का ब्रह्म है. स्मार्ता नाम के जो लोग हैं अर्थात स्मार्ता धर्म को मानने वाले जो लोग हैं, वह लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाए हैं. जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग तिथियों के इतिहास के हिसाब से चलते हैं. ऐसे में सूर्य उदय और सूर्यास्त के हिसाब से तिथि तय करते हैं. वहीं ब्रज में अधिकांश लोग वैष्णव हैं, यही कारण है कि ब्रज के लोग आज यानी 19 अगस्त को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं.
सनातनी संस्कृति वाले आज मना रहे जन्माष्टमीवृंदावन के कथा वाचक मदन मोहन शास्त्री ने भी जन्माष्टमी को लेकर लोगों के अंदर पैदा हुई भ्रांति को दूर करते हुए कहा कि स्मार्ता संप्रदाय के जो लोग हैं. वह आज की वजह 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मना चुके हैं और सनातनी संप्रदाय से जो लोग जुड़े हैं, वह आज यानी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. हम सनातनी संस्कृति के लोग हैं और संस्कृति के हिसाब से चलते हैं. तो आज यानी 19 अगस्त की ही जन्माष्टमी का पर्व ब्रज में मनाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Sri Krishna Janmashtami, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 06:49 IST
Source link
Tedros at WHO summit on traditional medicine
NEW DELHI: On the closing day of the Second WHO Global Summit on Traditional Medicine, the global health…

