Uttar Pradesh

गोरखपुर में सीएम योगी सपा पर बरसे, कहा- वह लोगों को बांटने का काम करते हैं, हम जोड़ने का



हाइलाइट्सकम्हरिया घाट पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल का लोकार्पण.बेलघाट, सिकरीगंज, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ जाएगा. गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरयू (घाघरा) नदी के कम्हरिया घाट पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास कार्यां में बाधा डालने का काम करती है. उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी, लोगों को बांटने का काम करती थी. यही कारण है कि गोरखपुर के दक्षिणांचल में कम्हरिया घाट पर पुल का वे हमेशा विरोध करते थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी सभी को जोड़ने का काम करती है. सीएम योगी ने इस मौके पर बताया कि सरकार जल्द ही फोरलेन का दूसरा पुल भी बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस समय कम्हरिया घाट पर पुल की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा था, उस समय संसद चल रही थी. सरयू मैया की कृपा से तब एक बड़ी घटना होने से बच गई थी.
दूरी हो जाएगी कमसीएम का कहना था कि कम्हरिया घाट पर सेतु बन जाने से प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ आदि जनपदों की दूरी बहुत सीमित हो जाएगी. बेलघाट, सिकरीगंज और आसपास का यह क्षेत्र गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ जाएगा. सांस्कृतिक रूप से यह बेहद समृद्ध क्षेत्र है. क्षेत्र में पड़ने वाले रामजानकी मार्ग को पूर्व की सरकारों ने भुला दिया था. हमारी सरकार जनकपुर से अयोध्या तक को जोड़ रही है और इनके बीच यह दक्षिणांचल क्षेत्र भी बेहद महत्वपूर्ण है.
धुरियापार में बायोफ्यूल प्लांटसीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार दक्षिणांचल के लोगों के विकास व उनकी आर्थिक समृद्धि को लेकर बेहद संवेदनशील है. इसी कारण धुरियापार में बायोफ्यूल प्लांट की स्थापना की जा रही है. यहां किसान पराली व गोबर से भी पैसे कमाएंगे. उनका कहना था कि पीएम मोदी की मंशा है कि हमारे किसान आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करेंए स्वावलंबी बनें. इसके लिए हमें प्राकृतिक खेती की तरफ अग्रसर होना होगा.
प्राकृतिक खेती फायदेमंदउनका कहना था कि हमारे खेतों में चार गुना उत्पादन की क्षमता है लेकिन तकनीकी की जानकारी के अभाव में हम उस क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. यदि हम प्राकृतिक खेती को तकनीकी के साथ जोड़कर आगे बढ़ेंगे तो जहां एक एकड़ में 10 क्विंटल धान की उपज होती है वहां 40 से 45 क्विंटल धान उपजाया जा सकेगा. प्राकृतिक खेती को अपनाने से कैमिकल फर्टिलाइजर व पेस्टिसाइड पर खर्च शून्य होगा. कम लागत पर अधिक उत्पादन होगा. कम्हरिया घाट के आसपास के क्षेत्र को प्राकृतिक खेती का हब बनाया जा सकता है.
गीडा, बेलघाट, धुरियापार तक औद्योगिक विकाससीएम योगी के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे बनने वाला औद्योगिक गलियारा विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. औद्योगिक विकास गीडा से होकर बेलघाट धुरियापार तक जाने वाला है. इस क्षेत्र के विकास के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार कर ली गई है.
गांवों को बनाना होगा सक्षममुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत व निकाय को आत्मनिर्भर बनाना होगा. इसकी शुरुआत गांव से करनी होगी. गांव गांव अमृत सरोवर बन रहे हैं. ग्राम सचिवालय बन रहे हैं. गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है. गांव पर ही विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को देने की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गोरखपुर में एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा भाजपा कार्यकर्ता व बेलघाट के प्रमुख प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना, सीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, भवन सन्निर्माण कर्मकार योजना, महिला स्वयंसेवी समूह के लाभार्थियों व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया.
500 गांवों के लोगों को फायदागौरतलब है कि घाघरा नदी के कम्हरिया घाट (सिकरीगंज-बेलघाट- लोहरैया- शंकरपुर-बाघाड़) पर पुल का निर्माण 193 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये की लागत से हुआ है. कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर और दूसरी तरफ अंबेडकरनगर जनपद स्थित है. इस पुल से करीब 500 गांवों और 20 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 280 किलोमीटर की बजाय 200 किलोमीटर होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Gorakhpur newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 23:26 IST



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top