Uttar Pradesh

सुपरटेक ट्विन टावर्सः 28 अगस्त की सुबह खाली कराए जाएंगे फ्लैट्स, ये है खास प्लान



हाइलाइट्सएमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के फ्लैट धारकों को 28 अगस्त अपार्टमेंट करने होंगे खाली. इवेक्यूवेशन प्लान और एक्सक्लूजन जोन का निर्माण.नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर्स को ध्वस्त करने को लेकर खास प्लानिंग की गई है. इस कड़ी में इवेक्यूवेशन प्लान और एक्सक्लूजन जोन का निर्माण किया गया है. जिसको लेकर गुरुवार शाम को नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सुपरटेक, पुलिस, एडिफिस के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के फ्लैट धारकों को 28 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने-अपने अपार्टमेंट खाली करने होंगे. सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12 तक रह सकता है लेकिन उन्हें भी 12 बजे दोनों परिसरों को खाली कराना होगा. दोनों सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपने अपने वाहन भी सोसाइटी परिसर से बाहर निकालने होंगे. यदि किसी सोसाइटी वाले के पास एक से ज्यादा वाहन है और सड़क पर वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है तो प्राधिकरण की ओर से वाहन खड़ा कराने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
शाम 4 बजे होगी घर वापसीटि्वन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद एडिफिस इंजीनियरिंग के क्लियरेंस दिए जाने के बाद शाम 4 बजे के बाद फ्लैट मालिक अपने-अपने घर जा सकेंगे. दोनों टावर्स के चारों ओर एक्सक्लूशन जोन बनाया गया है. एक्सक्लूशन जोन टावर्स के राइट और लेफ्ट की ओर 250 मीटर, एमराल्ड कोर्ट और ग्रीन विलेज, 450 मीटर आगे (नोएडा प्राधिकरण पार्क को कवर करते हुए) और 270 मीटर पीछे एमराल्ड कोर्ट की ग्रीन बेल्ट तक. इसके अलावा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन तक इस घेरे को बनाया गया है.
यहां से दबेगा ब्लास्ट ट्रिगरइमरजेंसी सर्विस, इमरजेंसी असेंबली पॉइंट, व्यू पॉइंट, रोड क्लोजर, परमिट गार्डस, इनिशिएशन पॉइंट और ब्लास्टिंग जोन होंगे. जोन को 10 स्थानों पर बैरिकेड कर पूरे मार्ग को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इमरजेंसी सर्विस और इमरजेंसी असेंबली पॉइंट दोनों को टावर्स के आगे 450 मीटर पर बनाया गया है. डॉक्टर्स की टीम भी यहीं मौजूद रहेगी. यहीं पर व्यू पॉइंट भी बनाया जाएगा. एटीएस और सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के थ्री पॉइंट से ब्लास्ट का ट्रिगर दबाया जाएगा.
एक्सप्रेस-वे होगा बंददोपहर 2 बजकर 15 मिनट से दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट तक नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा. आपातकाल के लिए फायर टेंडर और एम्बुलेंस टि्वन टावर के सामने स्थित पार्क के पीछे खड़ी होंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Development Authority, Noida news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 21:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top