Uttar Pradesh

यूपी का मोस्ट वांटेड राजन तिवारी गिरफ्तार, पुलिस ने माफिया को पकड़ने के लिए ऐसे बिछाया जाल



हाइलाइट्समोस्ट वांटेड बाहुबली नेता राजन तिवारी गिरफ्तार कर लिया गया है. कैंट और एसओजी टीम ने बिहार-नेपाल बॉर्डर रक्सौल से गिरफ्तारी की है. राजन तिवारी कैंट थाने से गैंगस्टर के कई मुकदमे में वांछित था.गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के टॉप 45 माफिया की सूची में शामिल गोरखपुर का बाहुबली और कभी माफिया डॉन श्री प्रकाश शुक्ल का साथी रहे पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया है. गोरखपुर की कैंट पुलिस और एसओजी की टीम मंगलवार की रात से बिहार में डेरा डाले थी. टीम में शामिल कैंट थाने के विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित चौधरी और एसओजी प्रभारी मनीष यादव ने बिहार पुलिस के मदद से राजन तिवारी को गुरुवार की सुबह अरेस्ट किया. गोरखपुर लाने के बाद राजन को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया है.
राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में था. राजन गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था. राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रह चुका है. उसके खिलाफ बिहार और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अकेले गोरखपुर में उस पर 36 से ज्यादा मुकदमे हैं. वह कैंट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित था. करीब 60 एनबीडब्ल्यू कोर्ट से जारी था. उस पर गोरखपुर पुलिस की तरफ से 20 हजार का इनाम भी था. पुलिस की तीन टीमें सीओ कैंट श्यामदेव बिंद की अगुवाई में लगातार 1 महीने से दबिश दे रही थीं.
यूपी और बिहार की टीमों की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ामोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में हैं, और वह मोतिहारी में छिपा है. इसकी सूचना यूपी पुलिस को दी गई. इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजन को रक्सौल के हरैया ओपी थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष ने राजन तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष यादव  ने राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
2019 में लोकसभा चुनाव पहले ज्वाइन कर लिया था भाजपाराजन का नाम यूपी के टॉप 61 माफिया की लिस्ट में शुमार है. उनपर गोरखपुर कैंट थाने में दर्ज 1996 के हत्या के दो मामलों में आरोपी बनाया गया था. इस केस में गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला भी सहआरोपी थे. राजन तिवारी पर यूपी और बिहार में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजन तिवारी ने लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद वो पार्टी से साइडलाइन कर दिए गए. बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी 17 साल से कोर्ट से जारी एनबीडब्ल्यू के बाद भी गायब था.
एडीजी अखिल कुमार ने शासन को भेजा था राजन तिवारी का नामयोगी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के साथ ही सभी जिलों से पुलिस ने नए सिरे से माफिया की सूची बनानी शुरू की थी और 100 दिन में उनके खिलाफ कार्रवाई का लक्ष्य निर्धारित किया था. पूरे प्रदेश में 61 माफियाओं की सूची तैयार हुई थी. जिसमें गोरखपुर जिले से बिहार के पूर्व विधायक राजन तिवारी का नाम भी शामिल किया गया है. एडीजी अखिल कुमार ने राजन तिवारी का नाम शासन को भेजा था. इसके साथ ही पूर्व विधायक राजन तिवारी के केस और सम्पत्ति की पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी. अभी तक की जांच में राजन के नाम की सम्पत्ति की जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई है.
कैंट थाने में दर्ज मुकदमों में राजन को बरी कर दिया गया थाउधर, मुकदमों की जांच शुरू हुई तो इसमें कुछ खेल सामने आया. कैंट थाने में दर्ज मुकदमों से जो रिपोर्ट आई उसमें बताया गया कि राजन को सभी मामले में बरी कर दिया गया है. हालांकि जब कोर्ट में जांच शुरू हुई तो मामला कुछ और ही निकला और इसी दौरान गैंगस्टर के एक केस की जानकारी हुई जिसमें श्रीप्रकाश को गैंग लीडर तो वहीं राजन तिवारी व अन्य को सक्रिय सदस्य बताया गया था. गैंगस्टर की इस फाइल की जांच में पता चला कि 2005 से राजन तिवारी के खिलाफ कई बार एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
प्रकरण जैसे ही सामने आया उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एडीजी अखिल कुमार ने एनबीडब्ल्यू का हवाला देते हुए एसएसपी डा गौरव ग्रोवर को राजन को गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की निगरानी और सीओ कैंट श्याम विंद के नेतृत्व में गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने टीम गठित की और राजन की गिरफ्तारी का टारगेट दिया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Gorakhpur news, UP crime, UP policeFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 18:58 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top