Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को खुश करने के लिए माखन (सफेद मक्खन) खिलाया जाता है. लेकिन, श्री कृष्ण के लिए मक्खन तो घर का ही होना चाहिए. इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको घर पर मक्खन बनाने का तरीका बता रहे हैं. इसके साथ ही आपको मक्खन इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी पता चलेगा.
सफेद मक्खन (white butter benefits) आपकी स्किन और हेयर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों और त्वचा के रूखेपन को दूर करके सॉफ्टनेस और ग्लो देते हैं. आइए घर पर होममेड बटर बनाने का तरीका जानते हैं.
Homemade White Butter: घर पर कैसे बनाएं सफेद मक्खन, जानें रेसिपीसामग्री
घर पर इकट्ठा की गई दूध की मलाई
2 कप ठंडा पानी
मशीन वाला ब्लेंडर
घर पर माखन बनाने का तरीका
सबसे पहले एक गहराई वाले बर्तन में मलाई डालें और उसमें ठंडा पानी मिला दें.
अब दोनों चीजों को ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह फेंटे.
थोड़ी देर में सफेद मक्खन पानी के ऊपर आने लगेगा.
जब आपको लगे कि मलाई से पूरा मक्खन निकल चुका है, तो आप उसे अलग बर्तन में रख दें.
इसके बाद एक मस्लिन के कपड़े से इस मक्खन को निचोड़ लें, ताकि आपको एकदम शुद्ध मक्खन मिल जाए.
इस माखन से लड्डू गोपाल का भोग लगाया जा सकता है और बाकी एक ग्लास जार में भरकर स्टोर किया जा सकता है.
White Butter Benefits: सफेद मक्खन के फायदेचेहरे पर कैसे लगाएं सफेद मक्खन – White Butter for Faceचेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए थोड़ा-सा सफेद मक्खन लें और हथेलियों के बीच रगड़ें. अब इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें. करीब 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. आप सफेद मक्खन को नहाते हुए पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं.
बालों में कैसे बनाएं सफेद मक्खन – White Butter for Hairहोममेड व्हाइट बटर को बालों में भी लगाया जा सकता है. इससे बालों की चमक बढ़ती है और ड्राईनेस खत्म होती है. आप सफेद मक्खन को थोड़ा-सा पिघलने दें और फिर हथेलियों पर लेकर बालों पर लगाएं. 10 मिनट बाद माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

