T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही कम समय बचा हुआ है. भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने दिया ये बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बोलते हुए कहा,’टी20 वर्ल्ड कप में अभी करीब ढाई महीने बाकी हैं. इससे पहले हमारे पास एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू सीरीज हैं. इसलिए आपकी टीम का 80-90 प्रतिशत हिस्सा तैयार है, निश्चित रूप से परिस्थितियों के आधार पर तीन-चार बदलाव हो सकते हैं.’ टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसके देखते हुए टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की एंट्री हो सकती है.
Asia Cup होगा अलग
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि एशिया कप लंबे समय के बाद हो रहा है, लेकिन हमने पिछले साल दुबई में पाकिस्तान के साथ खेला था, जहां निश्चित रूप से रिजल्ट हमारे अनुकूल नहीं रहा. लेकिन एशिया कप अब अलग है. टीम अलग तरह से खेल रही है और उसने अलग तरह से तैयारी की है, इसलिए तब से काफी चीजें बदली हैं. हमें परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत है, इस तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए कि हम 40 से अधिक डिग्री में खेलेंगे.
पिछले वर्ल्ड कप में हुआ था बुरा हाल
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए बोलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ‘हम यह नहीं सोचते कि सामने कौन सी टीम है. हम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ भी इसी तरह से खेले हैं.’ पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तानी टीम से 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
New revelations regarding Ankita Bhandari murder case spark protests against BJP in Uttarakhand
DEHRADUN: Uttarakhand’s infamous Ankita Bhandari murder case has once again gained political attention as social media posts made…

