Uttar Pradesh

जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बढ़ी मुश्किलें, अब दर्ज हुआ हत्या की कोशिश का केस



हाइलाइट्स10 माह पुराने मामले में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा रिजवान जहीर यूपी के टॉप टेन अपराधियों में हैं शामिल बलरामपुर. जेल में बंद पूर्व सांसद और यूपी के घोषित टॉप टेन अपराधी रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बलरामपुर पुलिस ने घटना के 10 महीने बाद एक शिकायती प्रार्थना पत्र पर पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में जेल में बंद है.
बता दें कि बाहुबली रिजवान जहीर यूपी का टॉप टेन अपराधी घोषित है. मौजूदा समय में रिजवान जहीर  ललितपुर की जेल में बंद है,  जबकि इनके दामाद रमीज नेमत को आगरा की जेल में रखा गया है. सपा के पूर्व विधायक मशहूद खां के भाई अब्दुल महमूद खां की तहरीर पर तुलसीपुर थाने की पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर में अब्दुल महमूद खां ने आरोप लगाया है कि 27 सितम्बर 2001 को उन्होंने शीतलापुर गांव में गाटा संख्या 260 और 298 में कुछ जमीन खरीदी थी. उसी के बगल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की पत्नी सैयदा हुमा फातिमा की भी जमीन थी. लगभग 15 वर्ष पूर्व अब्दुल महमूद खां की जमीन को रिजवान जहीर के द्वारा कब्जा किया जाने लगा. इसका विरोध करने पर अब्दुल महमूद खां को जान से मारने की धमकी दी गई.

ये है आरोप
अब्दुल महमूद खां का आरोप है कि लगभग 10 माह पूर्व वह अपने भाई के साथ रिजवान जहीर की कोठी पर गये और अपनी जमीन से कब्जा हटाने की बात कही. जिस पर रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत ने अब्दुल महमूद खां पर जानलेवा हमला किया और धमकी दी कि जो कोई इस भूमि की तरफ देखेगा उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा. तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में रिजवान जहीर और उनके दामाद के जेल में बंद होने के बाद अब्दुल महमूद खां ने फिर से पुलिस का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने रिजवान जहीर द्वारा कब्जा की गई अब्दुल महमूद खां की अधिकांश जमीन को कब्जे से मुक्त करवा दिया है और 10 माह पहले अब्दुल महमूद खां के ऊपर किए गए जानलेवा हमले का संज्ञान लेते हुए पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनके दामाद रमीज नेमत के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया.

एसपी ने कही ये बात
पुलिस की कार्यवाही से पूर्व सांसद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि रिजवान जहीर प्रदेश के टॉपटेन अपराधी हैं. इनके ऊपर गैंगस्टर और रासुका के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है. अपराध से अर्जित की गई इनकी परिसंपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. अब्दुल महमूद खां की तहरीर पर रिजवान जहीर और इनके दामाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Balrampur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 09:47 IST



Source link

You Missed

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top