Uttar Pradesh

ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को दी रूह कंपा देने वाली मौत; शव सड़क पर फेंका, बेटे ने भी दिया साथ



हाइलाइट्समेरठ में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में लिया है.पिता की निशानदेही पर युवती के सिर की तलाश शुरू कर दिया है. निकाह का विरोध करने पर पिता ने बेटी की गर्दन काटी और शव को सड़क पर फेंक दिया.मेरठ. मेरठ में सड़क पर युवती की सर कटी लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवती के पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि युवती निकाह का विरोध कर रही थी. बस यही बात पिता को नागवार गुजरी और उसने झूठी शान की खातिर अपनी ही बेटी की की गर्दन काट डाली और फिर सबको ठिकाने लगाने के लिए लाश को चौराहे पर फिंकवा दिया और सिर को नाले में फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर अब पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है.
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है. जहां 12 अगस्त को युवती की सिरकटी लाश चौराहे पर पड़ी मिली थी. लाश देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए थे. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर हत्या से जुड़े साक्ष्य तलाशने में जुट गई. युवती की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया था. लेकिन पुलिस ने सिर कटी लाश के बावजूद भी उसकी शिनाख्त कर ली और फिर पिता और भाई को हिरासत में ले लिया.
पिता की निशानदेही पर जेसीबी से नाले में ढूंढ रहे हैं सिरपूछताछ के दौरान पिता और भाई ने बताया कि युवती कहीं और निकाह करना चाहती थी और परिजन उसका दूसरी जगह निकाह कराना चाहते थे. बस इसी बात को लेकर घर में विरोध चल रहा था. मनमर्जी निकाह पिता को नागवार था. इसी बात को लेकर गुस्साये पिता ने अपनी ही बेटी की गर्दन काट डाली और फिर लाश को ठिकाने लगा दिया. युवती की पहचान ना हो सके इसीलिए सिर को नाले में और शरीर को चौराहे पर फिंकवा दिया. वही पिता की निशानदेही पर पुलिस अब जेसीबी मशीन से सिर की तलाश में जुटी है. पिता और भाई पुलिस की हिरासत में है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut crime, Meerut police, UP crime, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 01:12 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top