Uttar Pradesh

Krishna Janmashtami 2022: इस बार बुलडोजर पर विराजेंगे नंद गोपाल, विदेश तक डिमांड, जानिए सबकुछ



रिपोर्ट:अभिषेक जायसवालवाराणसी. देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की धूम है. कान्हा के जन्म उत्सव को लेकर बाजार सज गए हैं और बाजारों में इस बार नंद गोपाल की बुलडोजर (Bulldozer) वाली पालकी खासे आकर्षण का केंद्र बनी है. इसी बुलडोजर पालकी पर कान्हा इस बार अपने भक्तों को दर्शन देंगे. काशी (Kashi) के काष्ठ कलाकारों ने पहली बार लकड़ी से इस खास पालकी को तैयार किया है जिसकी डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों तक देखने को मिल रही है.
काष्ठ कलाकार शुभी अग्रवाल ने इसे डिजाइन किया है. शुभी ने बताया कि इस बुलडोजर पालकी की डिमांड सिंगापुर के अलावा दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे और कई राज्यों से आ रही है. इसकी कीमत 500 से शुरू होकर 5 हजार तक है. नंद गोपाल के बुलडोजर वाली पालकी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और लोग भी इसे खूब पसन्द कर रहे हैं.
ब्रांड बना बुलडोजर

बताते चले कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में योगी सरकार के वापसी के बाद बुलडोजर अब ब्रांड बनकर सामने आ रहा है. त्योहार चाहे कोई भी हो लेकिन उसमें बुलडोजर की झलक जरूर दिखाई दे रही है और अब इसकी बानगी एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी देखने को मिल रही है. बाजारों में कान्हा की बुलडोजर वाले पालकी की डिमांड बढ़ गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sri Krishna Janmashtami, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 15:52 IST



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top