Uttar Pradesh

Ghaziabad sextortion case gang targeted 200 people in 2 years and made rs 22 crore nodark



गाजियाबाद. राजधानी दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद की साइबर सेल (Ghaziabad Cyber Cell) और नंद ग्राम पुलिस ने शुक्रवार को शातिर अंदाज में सोशल साइट्स के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग भंडाफोड़ किया था. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के चार बैंक खाते जब्‍त कर लिए हैं, जिसमें करीब 3 करोड़ 80 लाख रुपये हैं. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने पिछले दो साल में 200 से अधिक लोगों से अश्लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करते हुए 22 करोड़ वसूले हैं.
इस बाबत गाजियाबाद के सिटी एसपी निपुल अग्रवाल (City SP Vipul Agarwal) ने कहा कि अब तक हमें इस गैंग के 4 बैंक अकाउंट की सूचना मिल गई है. इन चार बैंक अकाउंट में लगभग 3.8 करोड रुपये का लेनदेन हुआ है. सभी अकाउंट जब्त कर लिए गए हैं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे स्ट्रिपचैट के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने वाले गैंग का संचालन एक दंपति कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में पति और पत्‍नी के साथ तीन युवतियों को अरेस्‍ट किया है. इनके पास 8 बैंक अकाउंट थे.
ऐसे चल रहा था गोरखधंधागाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेश अपनी पत्नी सपना अन्य युवतियों निकिता, निधि एवं प्रिया के साथ मिलकर लोगों को बड़े ही शातिर अंदाज में पहले वेबसाइट के जरिए अश्लील चैटिंग के लिए आमंत्रित करता था. उसके बाद लोगों को युवतियों का प्राइवेट नंबर देकर उनके साथ अश्लील चैटिंग के दौरान उनका वीडियो बना लिया करता था. इसके योगेश और उसकी पत्नी सपना का असली काम शुरू होता था. योगेश और सपना जिस व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाते थे, उसे ब्लैकमेलिंग का काम करते थे. उससे फर्जी अकाउंट में पैसे डलवा करते थे. इन लोगों ने अपना शिकार नासिक, दिल्ली, एनसीआर बल्कि अन्य राज्यों में भी बनाए हुए हैं. इन्होंने राजकोट गुजरात के रहने वाले तुषार नामक व्यक्ति से करीब 8 लाख अपने खातों में डलवा दिए थे, जिसका मुकदमा पीड़ित ने गुजरात में ही लिखवाया था. इसके बाद गुजरात पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ.
ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले दोस्‍त ने दिया था आइडिया पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस पूरे गोरखधंधे की शुरुआत आरोपी योगेश की पत्नी सपना ने की. दरअसल सपना की दोस्ती ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले शनि नामक एक युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई थी और उसने ही ठगी का यह आइडिया दिया था. इसके बाद सपना ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया. आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर सोशल साइट के जरिए लोगों को खासकर लड़कियों को नौकरी के लिए बुलाया. 5000 वॉइस कॉलिंग एवं 20 से 25000 हजार रुपए वीडियो कॉल के नाम पर सैलरी देने की बात कही गई थी. बता दें कि जो लड़कियां काम करने आती थीं, पहले उनसे एक साइट के जरिए लोगों से अश्लील वीडियो कॉल कराया जाता था. बाद में वही लड़कियां उन लोगों को अपना प्राइवेट व्हाट्सएप नंबर, जो कि पूरी तरह फर्जी होता था दिया करती थी. इसके बाद इनका गोरखधंधा शुरू हो जाता था.
Weather Alert: Delhi-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
बहरहाल, गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि अभी तक गैंग के 8 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिनमें लोगों से पैसा ट्रांसफर करवाया था. इसमें से चार अकाउंट को जब्‍त कर लिया गया है, जिसमें तकरीबन तीन करोड़ 80 लाख रुपये हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, चेक बुक पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वेब कैमरा, आधार कार्ड, लैपटॉप, फेस मास्क, चांदी के जेवरात 8000 रुपये और अश्लील सामान भी बरामद किया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Death roll rises to 11
Top StoriesNov 5, 2025

Death roll rises to 11

BILASPUR: The death toll in the collision of a passenger train with a goods train near Bilaspur railway…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top