हाइलाइट्स3 सेकेंड के वीडियो में कुछ युवक तिरंगा जुलूस के दौरान नारे लगा रहे हैं वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है आगरा. 76वें स्वतंत्रता दिवस के दिन आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. आजादी के अमृत महोत्सव पर कुछ युवक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जुलूस निकाल रहे थे, इसी बीच जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया. थाना लोहामंडी में यह केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ धारा 153 बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने फैजान, शादाब और मोअज्जम के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का यह वीडियो महज 3 सेकेंड का है, लिहाजा पुलिस वीडियो की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तिरंगा जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का एक वीडियो सामने आया है. इस मामले में खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का भी एक मामला सामने आयाउधर आगरा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का भी एक मामला सामने आया है. एक धार्मिक झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था. पूरा मामला थाना फतेहाबाद इलाके के भलोखरा गांव का बताया जा रहा है. दरअसल, धार्मिक झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज को फहरा दिया गया. इसका वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस तरह से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा और पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज के बराबर या उससे ऊपर कोई भी झंडा नहीं फहराया जा सकता.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra latest news, Azadi Ka Amrit Mahotsav, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 07:45 IST
Source link
AI Express pilot denies allegations; alleges casteist abuse, threats to family
Dewan, however, alleged that the altercation began when he was travelling with his family, including his four-month-old daughter…

