Team India: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी एशिया कप में खेलने का प्रबल दावेदार था, लेकिन अचानक इस खिलाड़ी को भारत की मेन टीम से बाहर होना पड़ा. इस खिलाड़ी ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया, जिसके बाद इस खिलाड़ी को खामियाजा भुगतना पड़ा है. 27 अगस्त से UAE की धरती पर एशिया कप 2022 शुरू होने जा रहा है. एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण एशिया कप की मेन टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, हाल ही में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जो कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीत पाए. इसलिए सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करते हुए एशिया कप 2022 की मेन टीम से बाहर रखा है. श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं.
फिसड्डी साबित हुआ ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल तय नजर आ रहा है. रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह. एशिया कप 2022 के लिए ये भारत की आदर्श प्लेइंग इलेवन हो सकती है. इस प्लेइंग इलेवन में श्रेयर अय्यर की जगह तो नहीं बनती. श्रेयर अय्यर ने आखिरी 6 टी20 मैचों में 0, 28, 0, 10, 24, 64 रन बनाए हैं. इस घटिया प्रदर्शन के साथ वह टीम इंडिया की इस प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते.
मनीष पांडे से क्यों हो रही श्रेयस अय्यर की तुलना?
आपको बता दें कि एक वक्त पर मनीष पांडे को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर भी अब मनीष पांडे की राह पर जा रहे हैं.
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत , दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Gujarat AAP organisation secretary Ram Dhaduk accused of extortion; claims BJP-backed conspiracy
AHMEDABAD: A major political storm has erupted in Surat after a man accused Aam Aadmi Party’s Gujarat State…

