Uttar Pradesh

Krishna Janmashtami 2022: मथुरा के जेल में मुस्लिम कारीगर बना रहे कान्हा की पोशाक, मिला है 5000 का ऑर्डर



हाइलाइट्सगाजियाबाद की एक संस्था ने दिया है पोशाक बनाने का आर्डर मुस्लिम बंदी की देखरेख में तैयार की जा रही है कान्हा की पोशाक मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां भी चल रही हैं. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान कारागार होने की वजह से इस बार मथुरा जिला जेल में भगवान कृष्ण की पोशाक ओडीओपी योजना के तहत बड़ी संख्या में बनाई जा रही हैं. मथुरा जेल से ही एक कंपनी के माध्यम से देश के विभिन्न मंदिरों एवं देश के बाहर विदेशों में भी कान्हा के पोशाक को भेजा जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इन पोशाकों को बनाने का जिम्मा एक मुस्लिम बंदी की देख रेख में किया जा रहा है.
5000 की संख्या में बनने वाली इन पोशाकों को ऐसा नहीं है कि कोई प्रोफेशनल कारीगर बना रहे हो. भगवान कृष्ण के जन्म महोत्सव के बाद उनको पहनाए जाने वाली पोशाकों को वह कारीगर बनाने में जुटे हुए हैं, जो अपराध कर समाज में दहशत फैलने का काम किया करते थे. लेकिन पिछले लंबे समय से जेल में बंद हैं और अब ट्रेनिंग के बाद इन पोशाकों को बनाने में जुटे हुए हैं. पहले निजी संस्था हरी प्रेम सोसायटी गाजियाबाद ने इन कारीगरों से पोशाकों का सैंपल बनवाया और फिर सैंपल बाजार में पास होने के बाद संस्था ने इन बंदियों को पोशाक बनाने का काम बड़ी संख्या में दिया है. सबसे खास बात यह है कि जिस बंदी के निर्देशन में पोशाक बनाने का काम किया जा रहा है वह मुस्लिम है.
मुस्लिम बंदी ने खुद को बताया सौभाग्यशालीमुस्लिम बंदी का कहना है कि यह तो उसका सौभाग्य है कि मुस्लिम होने के बाद भी मुझे भगवान की पोशाक बनाने का काम मिला है. लाखों लोगो में से मुझे जेल के अंदर यह काम करने का मौका मिला है. यह भगवान की ही कृपा है. भगवान की इस कृपा को वही समझ सकता है जो मुस्लिम होने के बाद भी इन पोशाक को बनाते हैं. हिंदू मुस्लिम के मुद्दे पर मुस्लिम कारीगर ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है, उससे बड़ा धर्म ही कोई नहीं.
जेल में बनी पोशाकों की है डिमांडउधर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि जेल में बनी पोशाकों को लोग दो वजह से अधिक पसंद कर रहे हैं. पहला लोगों का मानना है कि यह पोशाक भगवान कृष्ण की नगरी में बन रही है और दूसरा यह कि भगवान कृष्ण का जन्मस्थान जेल था और यह पोशाक भगवान के कारागार में बन रही है. सरकार सामाजिक संस्थाओं के मध्यम से यदि इसी प्रकार बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने में सफल रही तो वह दिन दूर नही जब जेल पूरी तरह से सामाजिक सुधार गृह की भूमिका में नजर आएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Sri Krishna Janmashtami, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 08:11 IST



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top