Sports

FIFA suspends All India Football Federation U-17 Women’s World Cup gets not be held in India | FIFA Suspends AIFF: फैंस के लिए आई बुरी खबर, फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को इस वजस से किया सस्पेंड



FIFA Suspends AIFF: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर निलंबित कर दिया है. ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. भारतीय फुटबॉल में पिछले दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. अब फीफा के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. 
फीफा ने किया सस्पेंड
फुटबॉल की प्रमुख सत्तारूढ़ संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को तीसरे पक्ष के साथ मिलीभगत और देश में फुटबॉल संचालन को प्रभावित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया. निलंबन लंबे समय से चल रहा था और फीफा ने कहा कि AIFF पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था. फीका के निलंबन की वजह से ही भारत अब कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा और ना ही किसी टूर्नामेंट में भाग ले पाएगा. 

Read @ANI Story  https://t.co/IPoM5AOoQh#BreakingNews #FIFA #AIFF pic.twitter.com/hrxBI6uONL
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2022
नियमों का बताया उल्लंघन 
फीफा ने अपने बयान में कहा है कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. नियमों के उल्लंघन की वजह से ही ये कड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने AIFF में अनियमितताओं देखते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसी के बाद FIFA ने यह कड़ा कदम उठाया है. 
नहीं होगा अंडर-17 वर्ल्ड कप 
इस निलंबन की वजह से इस साल भारत में होने वाले अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप पर भी ग्रहण के बादल छा गए हैं. इसका आयोजन भी अब नहीं होगा. ये वर्ल्ड कप 11 से 30 अक्टूबर के बीच होना था. इसी कारण से फैंस में मायूसी छाई हुई है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

पशुपालन टिप्स : इस जोरदार ट्रिक से पशुओं को छू भी नहीं पाएगी ठंड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

सर्दियों में पशुपालन के लिए सतर्क रहना जरूरी सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और पशुपालकों के लिए यह…

Scroll to Top