Sports

team india allrounder Ravindra Jadeja Luxuries Lifestyle net worth and cars | 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है ये खिलाड़ी, लाइफस्टाइल देख उड़ जाएंगे होश



Indian Cricketer’s Lifestyle: टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के स्टार ऑलराउंडर्स में होती है.  जिस वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है. रवींद्र जडेजा पिछले 3-4 सालों में टीम इंडिया के एक अहम सदस्य बन चुके हैं. रवींद्र जडेजा रॉयल लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. इस खबर में हम आपको उनकी लाइफस्टाइल और संपत्ति के बारे में बताएंगे. 
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जडेजा
33 साल के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर में हुआ था, उनका बचपन काफी कठिनाइयों में गुजरा था. जडेजा के पिता जामनगर में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और मां अस्पताल में नर्स थीं. आज के समय में रिपोर्ट्स के अनुसार रवींद्र जडेजा की कुल संपत्ति 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) को पार कर चुकी है. जडेजा आय और कुल संपत्ति का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. आईपीएल 2022 में तो उन्हें चेन्नई की टीम ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
शाही महल से कम नहीं है घर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का घर गुजरात के जामनगर में है. उनका ये बंगला किसी शाही महल से कम नहीं है. इस 4 मंजिला बंगले में विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं.  रवींद्र जडेजा अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. रवींद्र जडेजा के पास एक फार्म हाउस भी है, जो उनके ‘मि. जड्डू फार्म हाउस’ के नाम से है. 
बचपन में ही मां का हुआ निधन
जडेजा की मां उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहती थी. हालांकि जडेजा की मां अपने बेटे को भारतीय टीम की जर्सी में नहीं देख पाई. उनकी मां लता की 2005 में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई और उनकी मां की मृत्यु के बाद उन्हें लगभग क्रिकेट छोड़ दिया था.  लेकिन उनकी बड़ी बहन नैना ने उनको सहारा दिया और परिवार को भी संभाला. जिसके बाद जडेजा ने फिर से क्रिकेट शुरू किया.
इंटरनेशनल करियर में मचाया धमाल
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का करियर अभी तक काफी शानदार रहा है. 171 वनडे में जडेजा ने 2447 रन 13 अर्द्धशतक के साथ बनाएं और 189 विकेट भी उनके नाम हैं . 60 टेस्ट में 2523 रन बनाकर 242 विकेट भी झटके है. टी20 में जडेजा अभी कर 62 मैच खेल चुके है. जिसमें जडेजा के नाम 422 रन है और 50 विकेट लिए है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top