हाइलाइट्सतिरंगा यात्रा के दौरान गांव के मुख्य गेट पर युशुफ नाम के युवक ने तिरंगा लहराया. इस दौरान उसे करंट लगा और वह मेन गेट से 30 फिट नीचे गिर गया. बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत के बिलोचपुरा गांव में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान हादसा हो गया. गांव के मुख्य गेट पर तिरंगा लहरा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने से वह 30 फीट नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उपचार चल रहा है. युवक लगभग 30 फीट ऊंचे गेट से नीचे गिरा जिसका लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
घटना सिंघावली अहिर थाना के बिलोचपुरा गांव की है. जहां आज आजादी की 75वीं सालगिरह पर गांव के लोग डीजे पर डांस करते हुए जश्न मना रहे थे. तभी गांव के मेन गेट पर तिरंगा लगाने के लिए युसूफ नाम का युवक ऊपर चढ़ गया. गेट पर तिरंगा लगाकर काफी देर तक युवक ऊपर ही खड़ा रहा, लेकिन जब वह उतरने के लिए चला तो गेट के ऊपर से जा रहे बिजली के तार से टच हो गया. करंट लगते ही युवक बेहोश हो गया और अचानक गेट से 30 फीट नीचे धरती पर गिरा. काफी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण युवक बेहोश हो गया.
गांव के लोग डीजे पर देशभक्ति गाने बजा कर मना रहे थे जश्नजहां से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. हादसे की लाइव तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से आजादी के मौके पर गांव के लोग डीजे पर देशभक्ति गाने बजा कर जश्न मना रहे हैं. लेकिन अचानक से हादसा हुआ और युवक मेन गेट से नीचे गिर गया. युवक बिलोचपुरा गांव का ही रहने वाला है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. फिलहाल युवक का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azadi Amrit Festival, Bagpat, UP newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 19:11 IST
Source link
Parliamentary panel flags violations, calls for rigorous implementation of Land Acquisition Act
The report said the committee has been informed about many instances where forest land is being acquired in…

