Sports

india vs zimbabwe first odi march jaspit bumrah mohammed shami Prasidh Krishna siraj dangerous bowling kl rahul |IND vs ZIM: भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर बुमराह-शमी बनेंगे ये प्लेयर! विरोधियों को करते हैं तहस-नहस



India vs Zimbabwe Series: भारतीय टीम को जिम्बाब्वे टूर पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे दौरे से कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इनमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. ऐसे में भारतीय टीम में दो स्टार तेज गेंदबाज शामिल हैं. जो भारत के लिए नए बुमराह-शमी बन सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. 
शमी की कमी पूरी कर सकता है ये खिलाड़ी 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विन बनक उभरे हैं. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 2 विकेट चटकाए थे. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक साबित होती है. पारी की शुरुआत में वह बहुत ही खतरनाक बॉलिंग करते हैं. विरोधी बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलने से कतराते हैं. वह भारत के लिए अगले मोहम्मद शमी बन सकते हैं. 8 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. 
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला बुमराह 
जिम्बाब्वे दौरे से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ले सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) तूफानी गेंदबाजी करते हैं और धीमी गति की गेंदों पर बहुत जल्दी विकेट चटका देते हैं. वह बिल्कुल जसप्रीत बुमराह की तरह यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. वहीं, आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पेश करेंगे दावेदारी 
पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा मजबूत हुई है. अगर प्रसिद्ध कृ्ष्णा और मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनानी है, तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर दम दिखाना होगा. इन दोनों ही प्लेयर्स के पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. कप्तान केएल राहुल को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top