Sports

india vs zimbabwe odi series rishabh pant rest sanju samson may in playing 11 wicketkeeper kl rahul captain | IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर Rishabh Pant की जगह उतरेगा ये स्टार प्लेयर, मिलेगी विकेटकीपिंग की अहम जिम्मेदारी



India vs Zimbabwe Odi Series: भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. जिम्बाब्वे टूर पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. उपकप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. ऐसे में कप्तान राहुल प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में एक स्टार बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं. इस खिलाड़ी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. 
ये खिलाड़ी ले सकता है विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी 
जिम्बाब्वे टूर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बनकर उभरे हैं. 
वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी 
संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप में जगह नहीं मिली है. इसी वजह से उनका सारा ध्यान अब वर्ल्ड कप 2023 के ऊपर है. संजू चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. आयरलैंड (Ireland) दौरे पर इस प्लेयर ने ओपनिंग करते हुए तूफानी 77 रनों की पारी खेली थी. संजू ने इस साल अभी तक टी20I में छह मैचों की पांच पारियों में 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है.
आईपीएल में दिखाई चमक 
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ तक किया था. स्पिन पिचों पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता है. संजू को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है, तो जिम्बाब्वे दौरे पर दम दिखाना होगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 4 वनडे मैचों में 118 रन और 16 टी20 मैचों में 296 रन बनाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Nagaland University Study sounds environmental alert for Loktak Lake
Top StoriesOct 27, 2025

नागालैंड विश्वविद्यालय का एक अध्ययन लोकतक झील के लिए पर्यावरणीय चेतावनी का संदेश देता है

एक शोध का परिणाम आउट किया है जिसमें नागालैंड विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ एलिज़ा ख्वैरकपम ने भाग…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 27, 2025

“हरी सोने की बेल” से होगी मोटी कमाई, बस सर्दियों में अपनाएं ये स्मार्ट खेती के तरीके, जल्द ही आप भी होंगे करोड़पति।

सर्दियों में करें ये स्मार्ट खेती, लौकी देगी गर्मियों जितना मुनाफा, जानिए कैसे सर्दियों में लौकी की खेती…

Telangana Ensures Every Child’s Immunity With Free Vaccines
Top StoriesOct 27, 2025

तेलंगाना राज्य में हर बच्चे की प्रतिरक्षा को मुफ्त टीकाकरण से सुरक्षित बनाया जा रहा है।

हैदराबाद: सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्चों को जन्म से लेकर किशोरावस्था तक सुरक्षा प्रदान करने…

Scroll to Top