Uttar Pradesh

Independence Day: विधानभवन और राजभवन के पास वाहनों की नो एंट्री, इस रूट से निकलें



लखनऊ. देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह 9 बजे विधानभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान 9 बजे लखनऊ की सभी ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे. जो जहां रहेगा वहीं रुक जाएगा. इतना ही नहीं पूरा प्रदेश एक साथ राष्ट्रगान जाता हुआ भी नजर आएगा. आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम होने हैं, लिहाजा विधानभवन और राजभवन के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. अगर आप विधानसभा और राजभवन के पास से गुजरने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है.
विधानसभा के सामने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6 बजे तक कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. विधानभवन पर झंडारोहण के समय रॉयल होटल, बापू भवन चौराहा, हजरतगंज चौराहा के बीच गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी. आगरा आप चारबाग की तरफ से आ रहे हैं तो  केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन लोको चौराहा, कैंट, हुसैनगंज से कैसरबाग होकर जा सकेगें. महानगर, निशातगंज से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका होते हुए सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानसभा के रस्ते से नहीं जा सकेंगे. इन सभी गाड़ियों को बैकुंठधाम, 1090, गोल्फ क्लब, कैंट होकर डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह अगर आप सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा जाना चाहते हैं तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा. ये वाहन कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, 1090 चौराहा से होकर जा सकेंगे. कैसरबाग, वीआईपी रोड व सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले वाहन हजरतगंज, विधान भवन नहीं जा सकेगें. ये वाहन गोल्फ क्लब, 1090, लालबत्ती चौराहा कैंट होकर जा सकेगें. गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाले वाहन हजरतगंज नहीं आ सकेंगे. ये वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा.
राजभवन के सामने से वाहनों की नो एंट्री
इसी तरह दोपहर दो बजे से राजभवन के सामने से होकर नहीं जा सकेंगे. बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन, डीएसओ चौराहा होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को गोल्फ क्लब या एसएन ओवर ब्रिज से होकर जाना होगा. लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब के रास्ते एसएनओवर ब्रिज होकर जा सकेगा. हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा. ये वाहन पार्क रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी, डीएसओ, एनेक्सी की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा. ये वाहन हजरतगंज अथवा बर्लिंग्टन चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 75th Independence Day, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 06:50 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top