हाइलाइट्सनेपाल सशस्त्र सेना के कमांडेंट को तिरंगा भेंट.नेपाली सशस्त्र सेना के अधिकारी गंगन श्रेष्ठ ने कहा, भारत अच्छा दोस्त.महराजगंज. भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर देश प्रेम का रविवार को अदभुत नजारा देखने को मिला. एसएसबी के डीआईजी महेश कुमार ने नेपाली सशस्त्र सेना के कमांडेंट को तिरंगा झंडा भेंट किया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत-नेपाल के सीमा बल के अधिकारियों ने आज सोनौली सीमा पर तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें दोनों देशों के संबंध में एकता और सुरक्षा की झलक मिली.
एसएसबी के डीआईजी ने नेपाल सशस्त्र सेना के कमांडेंट को तिरंगा भेंट कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की. बदले में नेपाल सशस्त्र सेना के कमांडेंट ने आभार जताया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. सीमा पर सुरक्षा में कोई चूक ना होने का आश्वासन भी दिया. नेपाल सशस्त्र सेना के कमांडेंट ने कहा कि भारत में अदभुत देश प्रेम की भावना है. इसके साथ ही नेपाल सीमा बल के अधिकारी ने मित्र राष्ट्र नेपाल की ओर से सीमा पर सुरक्षा का आश्वासन दिया.
लखीमपुर खीरी से हुई थी तिरंगा अभियान की शुरुआतबता दें कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत लखीमपुर खीरी से एसएसबी ने शुरू की और आज इसका समापन भारत-नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली पर एसएसबी के डीआईजी महेश कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि देश मे आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसबी एक दौड़ कार्यक्रम लखीमपुर से निकला था. आज उसका समापन सोनौली में किया गया है.
भारत अच्छा दोस्तस्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले देश अपनी आजादी को सेलिब्रेट किया गया. भारत में सम्मान पाने वाले नेपाली सशस्त्र सेना के अधिकारी गंगन श्रेष्ठ ने कहा कि भारत देश ने हमें आज यहां बुलाया है, इसके लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं. सभी को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामनाएं देते हुए नेपाली अधिकारी ने कहा कि भारत हमारा अच्छा दोस्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indo-Nepal Border, Maharajganj News, Tiranga yatraFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 18:54 IST
Source link

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
NEWYou can now listen to Fox News articles! FIRST ON FOX: Rep. Elise Stefanik, R-N.Y., requested that Attorney…