Uttar Pradesh

श्रीकांत त्यागी प्रकरण में गरमाई राजनीति, सांसद डॉ महेश शर्मा ने पत्र लिखकर दी सफाई, लगाया ये बड़ा आरोप



हाइलाइट्सत्यागी समाज की नाराजगी को बना रहे मुद्दाश्रीकांत केस में महेश शर्मा ने लिखी चिट्‌ठी नोएडा का माहौल खराब करने की कोशिशनोएडा. गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अब श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं. उन्होंने इस मामले में अब पत्र लिखकर सफाई दी है. उन्होंने पत्र में कहा है कि कुछ लोग नोएडा का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें एक स्थानीय राजनेता, अधिकारी के संरक्षण में चल रहें एक लोकल यू ट्यूब चैनल की साजिश है. डॉ. महेश शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र में कहा है कि सांसद के खिलाफ भेजे गए अलग-अलग लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन की लिखावट है, जो यह बताता है कि कुछ लोग विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहे और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे है. इस विषय की जांच होनी चाहिए.
सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि अपराधी और पीड़ित को धर्म और जाति से जोड़कर देखना सही नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है और त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है. मैने एक भी शब्द त्यागी समाज के लिए नहीं बोला है.

मेरठ के सांसद के फोन पर पहुंचे सोसाइटी
सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त की रात को 8 बजे मै एक पारिवारिक कार्यक्रम में था. मुझको कई फोन आए कि सोसाइटी में लगभग 15 लोग घुस आएं है और बदतमीजी कर रहे है. वहां पर पुलिस नहीं है. इस बीच मेरे वरिष्ठ साथी सांसद मेरठ राजेंद्र अगवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है. उनकी मदद की जाए. मैने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी को फोन पर वार्ता की और पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे. मैं वहां पहुंचा तो अफरातफरी का माहौल था.

प्रमुख गृह सचिव गृह का आया फोन
डॉ महेश शर्मा ने पत्र के जरिए बताया कि स्थिति की गंभीरता को भांपकर मैने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को फोन किया व घटना की जानकारी दी. लगभग 3 से 4 मिनट बाद उनका फोन आया कि जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त वहां पहुंच रहे है. लगभग 30 मिनट में ये दो अधिकारी व विधायक पंकज सिंह वहां पहुंचे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 21:09 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top