Health

Allergic cough treatment: Do not ignore these symptoms of allergy cough try these home remedies sscmp | Allergic cough treatment: एलर्जी वाली खांसी के इन लक्षणों ना करें इग्नोर, घर पर ही पाएं छुटकारा



Allergic Cough Treatment: आजकल के बदलते मौसम में लगभग सभी लोग वायरल फीवर (viral fever) से संक्रमित हो रहे हैं. इसमें लोगों को एलर्जी के कारण सर्दी-खांसी (cold cough) की समस्या भी ज्यादा हो रही है. लेकिन हम समझते हैं कि यह आम सर्दी-खांसी जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी. वहीं, एलर्जी के कारण होने वाली सर्दी-खांसी में काफी बचाव करना होता है. कभी-कभी यह इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां भी लेनी पड़ जाती हैं. आइए जानते हैं एलर्जी वाली खांसी का पता कैसे लगाएं और इससे छुटकारा पाने के लिए क्या घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.
एलर्जी वाली खांसी के लक्षण
गले में खुजली
गले में अधिक खराश
गले में दर्द
नाक-कान में खुजली
नाक बहना, छींक आना या नाक बंद हो जाना
स्किन पर लाल चकत्ते पड़ना
होंठ और जीभ पर सूजन
सिरदर्द और उल्टी आना
घर पर कैसे करें एलर्जी वाली खांसी का इलाज
मेथी के दानेमेथी के दाने आपके छाती में जमे बलगम को निकालने में मदद करता है. मेथी के दाने औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो संक्रमण के बैक्टीरिया को मारते हैं. इसको खाने से मौसमी सर्दी-खांसी से जल्द छुटकारा मिलता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी के बीज डालकर उबाल लें. फिर इसे छानकर चाय की तरह पीएं. इसका दिन में 2-3 बार सेवन करें.
अजवाइनअजवाइन इम्यूनिटी बूस्ट करता है और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म भी करता है. इसको खाने से गले-छाती की अच्छी सिकाई होती है और सूजन भी कम हो जाती है. एक गिलास पानी में आधा छोटा चम्मच अजवाइन डालकर उबाल लें. फिर इसे छानकर चाय की तरह पीएं. इसका दिन में 2-3 बार सेवन करने से बलगम कम हो जाता है.
तुलसी-अदरक की चायएलर्जी वाली खांसी से तुलसी और अदरक की चाय आपको तुरंत आराम दे सकती है. तुलसी और अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो मौसमी एलर्जी से होने वाली समस्याओं के लिए यह एक रामबाण उपाय है. तुलसी और अदरक की चाय या काढ़ा आप दिन में 2-3 बार पी सकते हैं, इससे बहुत फायदा मिलेगा.
भाप लेंभाप लेने से नाक में जमे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इससे गले से लेकर फेफड़ों की सिकाई और सफाई भी हो जाती है. गर्म पानी में पुदीने के तेल की 2-3 बूंद डालकर दिन में 2-3 बार भाप लें. इससे गले की खराश में आराम मिलता है और खांसी भी रुक जाती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

Scroll to Top