Uttar Pradesh

हर घर तिरंगा अभियान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव की है तैयारी



हाइलाइट्ससपा सांसद ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी की नियत पर सवाल खड़े किए सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क ने कहा कि तिरंगा यात्रा के द्वारा बीजेपी 2024 चुनाव की तयारी में जुटी रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है. बीजेपी वाले देश के लोगों के हाथों में तिरंगा थमा कर रैलियां निकलवा रहे हैं. तिरंगे से किसे प्यार नहीं है? लोग तिरंगा लगाते हैं. सांसद ने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी की नियत साफ नहीं है, इसके जरिए मकसद सिर्फ अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाना है.

मीडिया से बातचीत में सांसद बर्क ने कहा कि जहां तक झंडे का ताल्लुक है, झंडा हिंदुस्तान का है. उसकी मुखालफत कौन करता है. सवाल इनके मिशन का है. इसके पीछे क्या है? इससे ये अपनी पार्टी को आगे बढ़ना चाहते है. अपनी ताकत दिखना चाहते हैं कि जनता आज उनके साथ है. बर्क ने आगे कहा कि तिरंगे का इस्तेमाल सियासत के लिए नहीं करना चाहिए. हिंदुस्तान का सिर ऊंचा करने का नाम तिरंगा है.

वफादारी कुर्बानी से नापी जाएगी
इतना ही नहीं सपा सांसद ने नागुपर के आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगे को लेकर फिर हमला बोला और कहा कि आप नागपुर चले जाइये वहां कहां झंडा लगाया जाता है? और आरएसएस के लोग उस वक्त कहां गए थे जब देश को आज़ाद कराने को लोग कुर्बानी दे रहे थे? हिन्दू-मुसलमानों ने मिलकर देश को आज़ाद कराया है और आदमी की वफादारी जब नापी जाएगी तो वो कुर्बानी से नापी  जाएगी, न कि तिरंगा झंडा लगाने से.

बीजेपी का पलटवार
समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क के हमले पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए अब उनकी याददाश्त ठीक नहीं रहती। उन्होंने कहा कि सपा सांसद आरएसएस मुख्यालय जाकर देक्झन वहां तिरंगा झंडा तब से फहर रहा है जब से सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजानिक स्थलों पर लगाने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा अभियान नहीं है. आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी लोग मिलजुलकर हिस्सा ले रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, Sambhal News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 12:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top