Sports

Mohammed Shami wife Hasin Jahan posted a hot photo on Instagram users started trolling her |’जो पति की ना हुई वो किसी की नहीं हो सकती’, Mohammed Shami की वाइफ पर फिर फूटा लोगों का गुस्सा!



नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसपर लोगों ने बेहद भद्दे कमेंट्स कर दिए हैं.

हसीन जहां ने पोस्ट की ये फोटो

सोशल मीडिया पर इसी बीच हसीन जहां ने एक और फोटो पोस्ट कर दी है. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की एक ड्रेस पहनी हुई है. हसीन जहां की नई फोटो देखकर लोग भद्दे -भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें पागल बुला रहे हैं तो कुछ उनके कपड़ों को लेकर बोल रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं कुछ यूजर्स ने तो शमी का नाम भी कमेंट्स में घुसा दिया है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, ‘जो अपने पति की ना हो सकी वो किसी की नहीं हो सकती.’

 


 

 

आजतक नहीं हुआ दोनों का तलाक

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.  

दो शादी कर चुकी हैं हसीन 

कहा जा रहा था कि साल 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था. उस वक्त हसीन 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं. हसीन जहां ने परिवार के खिलाफ जाकर उसी साल सैफूद्दीन से शादी कर ली, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी. हसीन और सैफूद्दीन का साल 2010 में तलाक हो गया. हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं, जो अपने पिता के पास रहते हैं.

शमी और हसीन जहां का पूरा विवाद 

बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.

 

 



Source link

You Missed

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक..., दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल
Uttar PradeshNov 6, 2025

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड…

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

Scroll to Top