Sports

India vs Zimbabwe deepak hooda mohammed siraj sanju samson wicketkeeper batsman kl rahul captain | India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को जीत दिलाएंगे 3 विस्फोटक प्लेयर्स! बनेंगे कप्तान केएल राहुल के बड़े हथियार



India vs Zimbabwe: भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है. उपकप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. भारत के पास कई मैच विनर प्लेयर्स हैं, जो भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
1.संजू सैमसन
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बहुत ही तूफानी बैटिंग के लिए फेमस हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया था. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. संजू की खास बात ये है कि वो किसी भी बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. संजू ने भारत के लिए चार वनडे मैचों में 118 रन बनाए हैं. 
2.दीपक हुड्डा 
पिछले कुछ समय से दीपक हुड्डा ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. वह निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. दीपक हुड्डा भारत को हारे हुए मैच जिताने में माहिर खिलाड़ी हैं. आयरलैंड दौरे पर इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जमाया था. वहीं, गेंदबाजी में ये खिलाड़ी काफी किफायती साबित होता है. दीपक हुड्डा की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. 
3. मोहम्मद सिराज 
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी है. सिराज की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक है और वह बल्लेबाज को कोई मौका नहीं देते हैं. वह गति में बहुत ही अच्छा बदलाव करते हैं, जिससे बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है. सिराज चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि की आज तरक्की पक्की, होगा रुका काम, केले की जड़ में डालें ये 3 चीजें – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top