रिपोर्ट:अभिषेक जायसवालवाराणसी। जज्बा और जोश है तो कुछ भी सम्भव हो सकता है. ऐसे ही जज्बे से भरी दास्तान है बनारस (Banaras) की रहने वाली किरण सिंह की जो शहर से 30 किलोमीटर दूर बाबतपुर के एक छोटे से गांव में रहती हैं. लेकिन किरण का हौसला ही है कि उन्होंने छः महीने की कड़ी मेहनत के बाद 19 मिनट 46 सेकेंड में सुई-धागे की मदद से सबसे कम समय में भारत का नक्शा तैयार किया हैं. बनारस की इस बेटी के कमाल की चर्चा शहर भर में है.
किरण के इस जज्बे को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड ने भी सलाम किया है और सबसे कम समय में सुई धागे से भारत का नक्शा बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड का उन्हें खिताब दिया है. किरण सिंह ने बताया कि उन्होंने इसके लिए छः महीने मेहनत की है. वो ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाली हैं और लाइट जाने के बाद वो लालटेन की रोशनी में इसकी प्रैक्टिस करती थीं. इस दौरान कई बार सुई की नोख किरण की अंगुलियों में चुभी लेकिन इस बेटी ने फिर भी हार नहीं मानी और अपने हौसले के दम पर इस नक्शे को तैयार किया है.
गांव में भी खुशी का माहौलबिटियां की इस उपलब्धि के बाद गांव में भी खुशी का माहौल है. गांव के लोग किरण को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. बताते चलें कि किरण ताइक्वांडो की ट्रेनर भी हैं और हर दिन बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने के लिए 20 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर शहर आती हैं.
ऐसे मिली प्रेरणाकिरण ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पूनम राय से मिली. वो अक्सर पूनम को पेंटिंग बनाते देखती और इसी को देख उन्होंने सुई धागे से सबसे कम समय मे भारत का नक्शा बनाया और ग्रेटेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 08:20 IST
Source link
Genetic researchers probe nuclear genome to explain exceptionally high TB burden among MP’s Sahariyas
BHOPAL: Genetic science researchers from across the country have turned their focus to genomic factors that may underlie…

