Sports

ricky ponting said mohammed shami t20 career over jasprit bumrah arshdeep singh | Team India: पोंटिंग का चौंकाने वाला दावा, ‘टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म’



Team India: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के बारे में कहा कि वो लंबे फॉर्मेट के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि भारत की टी20 टीम में उनसे बेहतर कई तेज गेंदबाज हैं. भारत ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना है जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में चौथे गेंदबाज हैं.
शमी पर पोंटिंग का बड़ा बयान
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ के ताजा एपिसोड में कहा, ‘वह (शमी) भारत के लिए काफी लंबे समय से बहुत बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है. अगर आप उसकी काबिलियत देखो तो वह टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.’ पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शमी से कहीं बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिए केवल तीन का ही चयन किया है. इसलिए अगर टीम में संभावित चार नाम होते तो वह चौथे तेज गेंदबाज हो सकते थे.’
शमी को नहीं किया गया शामिल
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबर रहे हैं तो कईयों को लगता है कि शमी को एशिया कप में नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करने के लिए शामिल किया जाना चाहिए था. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा और पोंटिंग ने भारत को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बताया. पोंटिंग ने कहा, ‘एशिया कप ही नहीं बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार हम टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं जो आने ही वाला है और इसमें भी भारत मजबूत टीम होगी.’
एशिया कप जीतेगा भारत- पोंटिंग
उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम में गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से कहीं बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.’ भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी कमी महसूस हुई है, ऐसा नहीं है क्या? जरा पिछले 15 या 20 साल को देखो.’
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट फैन के तौर पर जब भी इस तरह की भिड़ंत होती है तो हमेशा इन्हें बैठकर देखना अच्छा लगता है क्योंकि इसमें थोड़ा उत्साह अधिक होता है.’ पोंटिंग ने कहा, ‘प्रतिद्वंद्विता की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान के लोग भी इसके बारे में यही कहेंगे.’



Source link

You Missed

After cabinet overhaul, Gujarat BJP now plans major organizational reshuffle
Top StoriesOct 27, 2025

कैबिनेट के पुनर्गठन के बाद, गुजरात बीजेपी अब बड़े संगठनात्मक पुनर्गठन की योजना बना रही है

गुजरात बीजेपी के कैबिनेट में बदलाव की तैयारी: 20 जिलों में नए अधिकारी मंत्री गुजरात बीजेपी के कैबिनेट…

Maithili Thakur thanks American singer Mary Millben for her wishes ahead of Bihar elections
Top StoriesOct 27, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर ने अमेरिकी गायिका मेरी मिल्बेन को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मिथिला ठाकुर, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अलिनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र…

Scroll to Top