Uttar Pradesh

माफिया अतीक अहमद की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानें कहां पर है बेशकीमती प्रॉपर्टी?



हाइलाइट्सप्रयागराज के एसपी सिटी और एसडीएम चायल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की जा रही है. प्रशासन ने अतीक अहमद द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को खोजकर यह कार्रवाई की है.प्रयागराज. गैंगस्टर के मामले में गुजरात जेल में बंद माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की आज यानि शुक्रवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. अतीक अहमद की यह बेशकीमती प्रॉपर्टी कौशांबी जिले के चायल तहसील के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा क्षेत्र में प्रयागराज कानपुर हाईवे पर खरीद रखी थी. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है.
यह कार्रवाई प्रयागराज के एसपी सिटी और एसडीएम चायल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन ने अतीक अहमद द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को खोजकर यह कार्रवाई की है.
जमीन की अनुमानित कीमत 25 करोड़ बताई गईइस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये की बताई जाती है. चार्जर क्षेत्र में पढ़ने वाले इस भूमि का गाटा संख्या 1116 जिसका रकबा लगभग 6 बीघा है, जिसे अवैध तरीके से अर्जित किया गया है. जिसे खोजकर यह कार्रवाई की गई है, मौके पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से संबंधित बोर्ड भी लगा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अभियुक्त अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज निवासी चकिया, खुल्दाबाद है. यह कार्रवाई प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट के छह अगस्त 2022 को पारित आदेश के क्रम में की जा रही है.
मुकदमे की विवेचना के दौरान अवैध जमीन की हुई जानकारी एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम से धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 200/2020 की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी. प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर अवैध रूप से 6 बीघा जमीन अतीक अहमद ने अर्जित की है. उसके बाद कौशांबी एसडीएम की मदद से जमीन को चिन्हित करने का कार्य किया गया और आज इसे विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए और किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Mafia Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 17:33 IST



Source link

You Missed

Pakistan extends airspace closure for Indian flights till October 24 in sixth consecutive extension
Top StoriesSep 20, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए 24 अक्टूबर तक छहवें क्रमिक विस्तार के साथ वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों और विमान सेवाओं के लिए वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा…

Trump strikes alleged drug trafficking vessel in waters, 3 narco-terrorists dead
WorldnewsSep 20, 2025

ट्रंप ने पानी में कथित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज पर हमला किया, 3 नार्को-आतंकवादी मारे गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की कि उन्होंने एक…

Scroll to Top