हाइलाइट्सहाथरस में अपनी छत पर खेल रहे थे बच्चेइस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमलाहाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बच्चों पर मधुमक्खियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हाथरस जंक्शन क्षेत्र में बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान मधुमक्खियों के जानलेवा हमले में 8 वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई. घटना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है. जहां आज यानी गुरुवार को कुल 6 बच्चे अपने छत पर खेल रहे थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख-पुकार मच गई. बच्चों की चीखें सुनकर परिजन उनके पास दौड़े. इस दौरान एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था.
घायल बच्चे को परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 8 साल के मासूम बच्चे पप्पू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. बच्चे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां बेहोश हो गई.
छत पर खेल रहे थे बच्चेबताया गया कि घटना आज दोपहर की है. दोपहर में बच्चे छत पर खेल रहे थे. जहां अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने 8 साल के मासूम पप्पू पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले पर पप्पू चीखने लगा. जिसकी चीख पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई उसके पास गई. वहां मधुमक्खियां पप्पू से बुरी तरह लिपटी हुईं थी. पप्पू की मां ने उन मधुमक्खियों को वहां से भगाकर पप्पू को गोद में लेकर नीचे आई.
मधुमक्खियों के हमले से घायल पप्पू को पहले गांव के ही झोलछाप डॉक्टरों के पास ले जाया गया. झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज से मना करने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर गांव आ गए. बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Hathras news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 23:15 IST
Source link
Genetic researchers probe nuclear genome to explain exceptionally high TB burden among MP’s Sahariyas
BHOPAL: Genetic science researchers from across the country have turned their focus to genomic factors that may underlie…

