Varanasi News: भगवान शंकर के धाम काशी के विश्वनाथ दरबार में भक्तों को जल्द ही बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. 15 अगस्त के बाद बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु गंगा व्यू कैफे में बनारसी व्यजंन लुफ्त उठा सकेंगे. वहीं, यात्री सुविधा केंद्र में आराम से समय बिताने के साथ अपने सामानों को सुरक्षित रख सकेंगे. इन सब के अलावा बाबा धाम से मोक्ष का द्वार भी खुल जायेगा. इसके लिए यहां मुमुक्षु भवन बनाया गया है जिसका नाम ‘बैद्यनाथ भवन’ रखा गया है. (रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल)
Source link
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

