Health

Weak Bone Causes calcium deficiency osteoporosis thyroid eating disorder make your bones weak sscmp | Weak Bone Causes: ये चीजें आपकी हड्डियों को अंदर से कर देती हैं खोखला, ध्यान रखें आप



खुशहाल और हेल्दी जीवन जीने के लिए आपको एक अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करनी चाहिए. अच्छी लाइफस्टाइल नियमित तौर पर एक्सरसाइज, संतुलित डाइट, हेल्दी माइंड और स्वच्छता से आती है. लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ने लगती है, तो त्वचा, मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर पड़ने लगती हैं. हड्डियों के कमजोर होने से गठिया (आर्थराइटिस) और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां पकड़ सकती हैं. ऐसे में आपको हड्डियां मजबूत रखनी चाहिए. आज हम आपको कुछ कारण बताएंगे, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. इनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
कैल्शियम की कमीशरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में आपको कैल्शियम से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. दूध, कीवी, नारियल, आम, जायफल, अनानास और सीताफल में खूब कैल्शियम होता है. इन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ऑस्टियोपोरोसिसपहले से कमजोर हड्डियों में कई बीमारियां पकड़ सकती है, जिनमें से एक ऑस्टियोपोरोसिस भी है. इसके कारण कमर, रिस्ट और कूल्हों में फ्रैक्चर हो सकता है. इस स्थिति में डॉक्टर विटामिन-डी से भरपूर फूड्स खाने की सलाह देते हैं. गाय का दूध और दही विटामिन डी के बेस्ट सोर्स हैं. रोजाना आप एक गिलास गाय का दूध लें, इससे आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है.
थायरॉयडथायरॉयड के शिकार लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से जूझते हैं. इसलिए थायरॉयड के मरीजों के एक संतुलित डाइट लेनी चाहिए.
इटिंग डिसऑर्डरकई लोग इटिंग डिसऑर्डर यानी एनोरेक्सिया से पीड़ित होते हैं, जिससे हड्डियां कमजोर पड़ जाती है. अगर सही समये पर इसका इलाज नहीं कराया तो, आर्थराइटिस या ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती है.
दवाएंकॉर्टिकोस्टेरॉइड की दवाएं हड्डियों को कमजोर बनाती हैं. अगर आप लंबे समय तक इसकी दवाई खाते हैं, तो ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा रहता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top