हाइलाइट्सकहा, नीतीश कुमार पुराने और सीनियर लीडर हैं.तेजस्वी यादव भी अब परिपक्व हो चुके हैं. प्रतापगढ़. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को प्रतापगढ़ में निजी कार्य्रकम में पहुंचे. इस दौरान प्रसपा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर कहा कि नीतीश कुमार पुराने और सीनियर लीडर हैं. परिपक्व नेता हैं. वहीं, तेजस्वी यादव भी अब परिपक्व हो चुके हैं. अब वो सरकार बनाने जा रहे हैं.
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि अब उन्होंने अपना बहुमत पूरा कर लिया है. वहां, पर सरकार बनाएंगे. वहीं, बीजेपी के साथ चुनाव लड़ बहुमत हासिल करने वाली जेडीयू पार्टी के पलटी मारने वाले निर्णय पर उनका कहना था, यह फैसला सही है या गलत, इसका फैसला बिहार की जनता करेगी. इसका फैसला हम आप फैसला नही कर सकते है.
2024 के लिए पार्टी मजबूत कर रहे हैं2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर तैयारी में लगी हुई है, हम भी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. संगठन को मजबूत किया जा रहा है, प्रदेश अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं और जिला इकाई का पुनः गठन करके बूथ तक संगठन को ले जाएंगे. उनका कहना था कि 2024 की तैयारी जमीनी स्तर पर करेंगे.
अखिलेश के पत्र पर कसा तंजकिसी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल शिवपाल ने कहा, पर ये समय ही बताएगा, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हमने पिछला चुनाव अखिलेश की पार्टी से लड़ा था लेकिन वो रख ही नही पाए और हमको स्वतंत्र कर दिया इसलिए हम स्वतंत्र हैं. हमको अखिलेश से कोई नाराजगी नही है, अब हमको स्वतंत्र कर दिया. मैं अपने दम पर हूं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pratapgarh news, Shivpal YadavFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 20:35 IST
Source link

Rahul’s allegations on vote theft baseless, incorrect: ECI
NEW DELHI: The Election Commission of India (ECI) in a quick response to debut Rahul Gandhi’s yet another…