Sports

गरीबी में जिंदगी गुजारने को मजबूर हुआ धोनी का ये दोस्त, पेट पालने के लिए चला रहा बस



Team India: धोनी के खिलाफ वर्ल्ड कप और साथ IPL में खेल चुका ये क्रिकेटर ऑस्‍ट्रेलिया में रहकर बस चला रहा है. इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का नाम सूरज रणदीव है. साल 2011 में भारत में खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप में सूरज रणदीव श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे थे. सूरज रणदीव धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2012 में CSK के लिए खेलते हुए रंदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे. 
ड्राइवरी करने के लिए मजबूर धोनी का ये दोस्त
श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुके सूरज रणदीव अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर बन गए हैं. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था, जहां वो अब बस ड्राइवरी करने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.  सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए थे. रणदीव  31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे.
वीरेंद्र सहवाग के साथ की थी बेइमानी
भारतीय क्रिकेट के फैंस सूरज रणदीव को उस नो बॉल की वजह से जानते हैं, जिसने 99 रन पर बैटिंग कर रहे सहवाग को शतक से महरूम कर दिया था. सूरज रणदीव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्हें जानबूझकर नो बॉल फेकते पकड़ा गया था. दरअसल, सूरज रणदीव ने वीरेंद्र सहवाग का शतक पूरा न होने देने के लिए दिलशान के कहने पर नो बॉल फेंकी थी. 
भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और सहवाग 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर सहवाग वो एक रन बना लेते तो उनका शतक पूरा हो जाता. ऐसे में दिलशान ने साजिश रचते हुए रणदीव को जानबूझकर नो बॉल फेंकने की सलाह दी और उन्होंने वही किया. हालांकि सहवाग ने नो बाल पर भी छक्का जड़ दिया था, लेकिन नो बॉल होने के कारण अंपायरों ने भारत को विजयी घोषित कर दिया और उनका छक्का रनों में नहीं जोड़ा गया. सहवाग 99 रन पर नॉटआउट रहे. 
सूरज रणदीव और दिलशान पर हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया गया था. सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 43 विकेट हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 31 मैच खेले और 36 विकेट हासिल किये. 
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिला था मौका
वीरेंद्र सहवाग के साथ उस चीटिंग से सूरज रणदीव पूरी दुनिया में बदनाम हो गये. हालांकि उन्हें इसके बाद अचानक 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में टीम में शामिल कर लिया गया, लेकिन वे एक क्रिकेटर के रूप में सफल नहीं हुए और आज ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर का करने को विवश हैं. 

पेट पालने के लिए बन गए बस ड्राइवर 
आपको बता दें कि 2011 विश्‍व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्‍य सूरज रणदीव अब अपना पेट पालने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया में रहकर बस चला रहे हैं. सूरज के अलावा श्रीलंका और जिंबाब्‍वे के पूर्व क्रिकेट चिंतका नमस्‍ते और वाडिंगटन वायेंगा ऑस्‍ट्रेलिया में जा बसे हैं और मेलबर्न में फ्रेंच-आधारित कंपनी ट्रांसदेव में बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

मौसम में बदलाव की संभावना है, उत्तर प्रदेश में इस दिन से ठंड की शुरुआत हो सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, जानें ताजा अपडेट।

उत्तर प्रदेश में मौसम में शीतलहर और बढ़ते ठंड पर अब ब्रेक लग गई है. हवाओं के बदले…

Harish Rao Slams Govt Over Broken Promise To Sigachi Victims, Demands Immediate Release Of Rs1Cr Compensation
Top StoriesNov 21, 2025

हरिश राव ने सरकार पर सिगाची पीड़ितों के प्रति टूटे वादे के लिए हमला किया, और 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की तुरंत रिहाई की मांग की

हैदराबाद: वरिष्ठ बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने सिगाची इंडस्ट्रीज हादसे में मारे गए श्रमिकों…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

आज का वृषभ राशिफल: वृषभ राशि वालों को आज मिलेगा डबल फायदा! बिजनेस में सफलता तो लव लाइफ में आएगी मिठास – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ और लाभकारी रहेगा. व्यवसाय,…

Scroll to Top