Uttar Pradesh

भाजपा के ‘चाणक्य’ सुनील बंसल को मिला प्रमोशन, बने राष्ट्रीय महामंत्री; धर्मपाल को मिली यूपी की कमान



हाइलाइट्स2014 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ही सुनील बंसल को यूपी लाए थे. इस चुनाव में सुनील बंसल ने चुनावी प्रबंधन का कार्य देखा और भाजपा को जोरदार जीत मिली.2017 के यूपी विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई.संकेत मिश्र, लखनऊ.यूपी भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. यूपी बीजेपी संगठन के चाणक्य कहे जाने वाले सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन हुआ है. अब सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री होंगे, इसके अलावा सुनील बंसल को 3 राज्यों उड़ीसा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का प्रभारी भी बनाया गया है. सुनील बंसल यूपी भाजपा के महामंत्री संगठन के पद पर 8 साल से तैनात थे. सुनील बंसल की जगह झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल को उत्तर प्रदेश का महामंत्री संगठन बनाया गया है.
धर्मपाल इससे पहले पश्चिम यूपी में एबीवीपी के संगठन महामंत्री थे. वहीं उत्तर प्रदेश में सह संगठन महामंत्री कर्मवीर को झारखंड में महामंत्री संगठन बनाकर भेजा गया है. सुनील बंसल सांगठनिक कार्यों में काफी दक्ष माने जाते हैं. यही वजह है कि सुनील बंसल को भारतीय जनता पार्टी ने चुनौतीपूर्ण राज्य पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है.
तीन राज्यों की दी गई जिम्मेदारीगौरतलब हो कि यह तीनों राज्य भारतीय जनता पार्टी का अगला टारगेट में शामिल हैं. बीजेपी हर हाल में इन राज्यों में कमल खिलाने की कोशिशों में जुटी हुई है. यही वजह है कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति तेलंगाना में आयोजित हुई थी. अब सुनील बंसल को तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भेजने का मकसद यही है कि बीजेपी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाए. भाजपा की इन तीनों राज्यों में जमीनी पकड़ बने. जिसमें सुनील बंसल माहिर माने जाते हैं. इसके अलावा सुनील बंसल को भारतीय जनता पार्टी संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
इसका मकसद सीधा है सुनील बंसल राष्ट्रीय स्तर से अन्य राज्यों को चुनावी प्रबंधन पर नजर रखेंगे. यह भी तय माना जा रहा है उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सांगठनिक कार्यों में राष्ट्रीय महामंत्री के तौर पर सुनील बंसल का दखल बना रहेगा.
भाजपा की कई जीतों में सुनील बंसल की मुख्य भूमिका रही2014 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ही सुनील बंसल को यूपी लाए थे. इस चुनाव में सुनील बंसल ने चुनावी प्रबंधन का कार्य देखा. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव, 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में सुनील बंसल की अहम भूमिका रही. सुनील बंसल महामंत्री संगठन बनने से पहले एबीवीपी और आरएसएस में लंबे समय तक काम कर चुके थे.
इसलिए दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीसुनील बंसल की बात करें तो वे 2014 में यूपी के को-इंचार्ज बनाए गए थे. तब पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 में से 73 सीटें जीतीं. उस जीत के बाद ही सुनील को संगठन मंत्री बना दिया गया. लेकिन अब उन्हें पार्टी ने और ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. उन्हें एक तरफ राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी संभालनी है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना जैसे राज्य में पार्टी को मजबूत करना है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, UP BJP, UP newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 19:21 IST



Source link

You Missed

Allahabad HC orders SP MP to pay Rs 30k monthly maintenance to his fourth wife amid marital dispute
Top StoriesNov 5, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चौथी पत्नी के साथ विवाद के दौरान एसपी एमपी को हर महीने ३० हजार रुपये का निर्वाह भत्ता देने का आदेश दिया है

आजकल अपने बेटे के साथ आगरा में रहने वाली रुमाना ने कहा कि नादवी ने उन्हें शादी से…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

Scroll to Top