Health

Actress Genelia DSouza deshmukh reduce 4kg in 6 weeks know her weight loss tips | इस एक्ट्रेस ने 6 हफ्तों में घटाया 4 किलो वजन, कम वक्त में ऐसे करें Weight Loss



बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने महज छह हफ्तों में ही 4 किलो वजन कम कर लिया. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम में अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी से जुड़ी बातें बताईं. जेनेलिया ने बताया कि इस जर्नी की शुरुआत में उनको बहुत सारे संशय और इनसिक्योरिटी थी, लेकिन आज उन्होंने अपना गोल हासिल कर लिया.
बीते सोमवार को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वेट लॉस जर्नी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम भी उनके साथ दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेनेलिया ने छह हफ्तों में 4 किलो वजन कम करने के लिए अलग-अलग एक्सरसाइज को अपने रूटीन को शामिल किया. वीडियो के मुताबिक, ट्रेनिंग की शुरुआत में जेनेलिया का वजन 59.4 किलो था, जो दो हफ्तों में घटकर 58.2 किलो हो गया. इसके बाद तीसरे हफ्ते में 57.2 किलो, चौथे हफ्ते में 56.1 किलो, पांचवें हफ्ते में 55.7 किलो और छठे हफ्ते में 55.1 किलो वजन था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेनेलिया फिट रहने के लिए कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और अन्य तरह की एक्सरसाइज कर रही हैं.
वीडियो के साथ ही जेनेलिया ने अपने फ्यूचर गोल के बारे में बताते हुए लिखा कि वह अपनी इस फिटनेस जारी रखेंगी. उन्होंने कैप्शन लिखा- तो 6 सप्ताह हो गए. 59.4 से 55.1 किलो तक की ये जर्नी शानदार रही. मैंने बहुत संदेह के साथ शुरुआत की लेकिन आज लक्ष्य तक पहुंचने के अलावा मैं बहुत अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि फिटनेस मेरे जीवन का हिस्सा हो.
कम वक्त में वेट लॉस के कुछ उपाय- रोजाना एक्सरसाइज करें और अच्छी डाइट फॉलो करें. डिनर में कम कैलोरी वाले फूड खाएं.- रिफाइंड तेल और कार्बोहाइड्रेट का सेवन बिल्कुल कम कर दें. इसके साथ शुगर ड्रिंक्स, मिठाई और फास्ट फूड से दूरी बना लें.- सुबह उठकर खाली पेट जीरा पानी का सेवन करें.- लंच में खाने के साथ दही का सेवन करें.- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.- अपनी डेली डाइट में हाई प्रोटीन वाले फूड शामिल करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top