Health

Actress Genelia DSouza deshmukh reduce 4kg in 6 weeks know her weight loss tips | इस एक्ट्रेस ने 6 हफ्तों में घटाया 4 किलो वजन, कम वक्त में ऐसे करें Weight Loss



बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने महज छह हफ्तों में ही 4 किलो वजन कम कर लिया. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम में अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी से जुड़ी बातें बताईं. जेनेलिया ने बताया कि इस जर्नी की शुरुआत में उनको बहुत सारे संशय और इनसिक्योरिटी थी, लेकिन आज उन्होंने अपना गोल हासिल कर लिया.
बीते सोमवार को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वेट लॉस जर्नी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम भी उनके साथ दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेनेलिया ने छह हफ्तों में 4 किलो वजन कम करने के लिए अलग-अलग एक्सरसाइज को अपने रूटीन को शामिल किया. वीडियो के मुताबिक, ट्रेनिंग की शुरुआत में जेनेलिया का वजन 59.4 किलो था, जो दो हफ्तों में घटकर 58.2 किलो हो गया. इसके बाद तीसरे हफ्ते में 57.2 किलो, चौथे हफ्ते में 56.1 किलो, पांचवें हफ्ते में 55.7 किलो और छठे हफ्ते में 55.1 किलो वजन था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेनेलिया फिट रहने के लिए कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और अन्य तरह की एक्सरसाइज कर रही हैं.
वीडियो के साथ ही जेनेलिया ने अपने फ्यूचर गोल के बारे में बताते हुए लिखा कि वह अपनी इस फिटनेस जारी रखेंगी. उन्होंने कैप्शन लिखा- तो 6 सप्ताह हो गए. 59.4 से 55.1 किलो तक की ये जर्नी शानदार रही. मैंने बहुत संदेह के साथ शुरुआत की लेकिन आज लक्ष्य तक पहुंचने के अलावा मैं बहुत अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि फिटनेस मेरे जीवन का हिस्सा हो.
कम वक्त में वेट लॉस के कुछ उपाय- रोजाना एक्सरसाइज करें और अच्छी डाइट फॉलो करें. डिनर में कम कैलोरी वाले फूड खाएं.- रिफाइंड तेल और कार्बोहाइड्रेट का सेवन बिल्कुल कम कर दें. इसके साथ शुगर ड्रिंक्स, मिठाई और फास्ट फूड से दूरी बना लें.- सुबह उठकर खाली पेट जीरा पानी का सेवन करें.- लंच में खाने के साथ दही का सेवन करें.- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.- अपनी डेली डाइट में हाई प्रोटीन वाले फूड शामिल करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Punjab seeks Amit Shah’s intervention over Centre’s move to add BBMB members from Rajasthan, Himachal
Top StoriesNov 3, 2025

पंजाब ने राजस्थान और हिमाचल से बीबीएमबी सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए…

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश में यहां हर साल लगता है ‘भूतों का मेला’…नाचते-चीखते आते हैं लाखों लोग, रहस्य जान रह जाएंगे हैरान

मिर्जापुर में बेचूबीर धाम: एक रहस्य और आस्था का संगम मिर्जापुर जिले में स्थित बेचूबीर धाम एक ऐसा…

Scroll to Top