Uttar Pradesh

Rakshabandhan 2022: 11 या 12 अगस्त- जिस दिन आप मनाएं रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त और भद्रा समय



हाइलाइट्सजहां पर सूर्योदय के बाद सावन पूर्णिमा तिथि है, वहां पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी.11 अगस्त को शाम के समय में राखी का शुभ मुहूर्त है.इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन (Rakshabandhan) दो दिन मनाया जा रहा है. देश के अधिकतर हिस्सों में 11 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और कुछ स्थानों पर 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होते ही भद्रा लग जा रही है, जिस वजह से दोपहर तक राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है. इस दिन शाम को राखी बांधने का मुहूर्त है. इस वजह से कुछ जगहों पर 12 अगस्त को भद्रा रहित मुहूर्त में सुबह के समय राखी बांधी जाएगी. स्थान के आधार पर सूर्योदय का समय तय होता है और वैसे ही तिथि भी तय होती है. जहां पर सूर्योदय के बाद सावन पूर्णिमा तिथि है, वहां पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी. ऐसे में हम आपको 11 अगस्त और 12 अगस्त के रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat) के बारे में बता रहे हैं.
11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन मुहूर्तकाशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना उचित है क्योंकि काशी विश्वनाथ ऋषिकेष पंचांग के आधार पर सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त प्रात: 09:34 बजे से लेकर 12 अगस्त प्रात: 05:58 बजे तक है.
यह भी पढ़ेंः  रक्षाबंधन 11 अगस्त या 12 अगस्त को, कब मनाना है सही? ज्योतिषाचार्य से जानें
12 को सूर्योदय पूर्व पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जा रही है, इसलिए 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा ति​​​​​थि में राखी बांधी जाएगी. 11 तारीख को भद्रा सुबह 09:34 बजे से लेकर शाम 04:26 बजे तक है.
राखी बांधने का सही समय11 अगस्त को शाम 04:26 बजे लेकर अगले दिन 12 अगस्त को प्रात: 05:58 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है.
12 अगस्त 2022 रक्षाबंधन मुहूर्तदृक पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:38 बजे से लेकर 12 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक है. ऐसे में 12 अगस्त को सूर्योदय प्रात: 05:48 बजे हो रहा है और पूर्णिमा तिथि 07:05 बजे तक है. यहां पर उदयातिथि के आधार पर 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि प्राप्त हो रही है, इसलिए कई स्थानों पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन के दिन पढ़ें यह मंत्र, जानें राखी बांधने की सही और संपूर्ण विधि
राखी बांधने का शुभ समय12 अगस्त को प्रात:काल में सौभाग्य योग है, यह दिन में 11:34 बजे तक है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि दुष्ट मुहूर्त सुबह 08:27 बजे से सुबह 09:20 बजे तक और दोपहर में 12:52 बजे से 01:45 बजे तक है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ समय प्रात:काल से लेकर सुबह 08:27 बजे तक है.

भद्रा में नहीं बांधते हैं राखीभद्रा को अशुभ फल देने वाला माना जाता है. इस वजह से भद्रा काल में कोई भी मांगलिक शुभ कार्य नहीं करते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dharma Aastha, Raksha bandhan, RakshabandhanFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 16:59 IST



Source link

You Missed

WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
Top StoriesNov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में 9 मौतें हुईं, जिनमें 5 आत्महत्याएं शामिल हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होने के डर के कारण होने का दावा किया जा रहा है |

भारत में मतदाता सूची में बदलाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने अपनी…

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top