Sports

Rohit Sharma on team india players approach in asia cup 2022 ind vs pakistan match | इस खास फॉर्मूले से पाकिस्तान को चित करेगी टीम इंडिया, रोहित ने किया ये बड़ा खुलासा



Asia Cup 2022, Rohit Sharma: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) UAE में खेला जाएगा. पिछली साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप भी इसी देश में खेला था. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शर्मानाक रहा था और टीम एक बार भी वहीं बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रही है.  एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार के बाद टीम में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं और अक अप्रोच कैसा रहने वाला है. 
रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. इन सब के बीच रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस बार टीम इंडिया पूरी तरह से अलग अप्रोच के साथ मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में कहा, ‘हमने दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के बाद सभी के लिए इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है. हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, हमें लगा कि हमें अपने खेलने के तरीके और दृष्टिकोण में बदलाव की जरूरत है.’
खिलाड़ियों को दी गई छूट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, ”हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा आजादी देने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कप्तान और कोच से यह संदेश स्पष्ट है कि टीम किस ओर जाने की कोशिश कर रही है, तो खिलाड़ी निश्चित रूप से ऐसा करने की कोशिश करेंगे. ऐसा होने के लिए उन्हें खुलकर खेलने की जरूरत है और हम ऐसा करने की कोशिश भी कर रहे हैं.’
कोच द्रविड़ के साथ बनाया खास प्लान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘राहुल द्रविड़ जब कोच बने थे तो हम मिले और एक कमरे में साथ में बैठे. हमने टीम को आगे ले जाने के बारे में चर्चा की. हम दोनों काफी हद तक एक ऐसा सोच रहे थे. इससे मेरे लिए टीम को स्पष्ट मैसेज देना थोड़ा आसान हो गया, क्योंकि हम ग्रुप में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन पैदा नहीं करना चाहते थे. इस बारे में हमने बात की और निश्चित रूप से हम अपने क्रिकेट स्टाइल को भी बदलना चाहते थे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

CM Pushkar Singh Dhami launches MP Sports Festival in Dehradun
Top StoriesOct 27, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ किया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, टापोवन में ‘एमपी स्पोर्ट्स…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

दूध की शुद्धता परीक्षण: दूध में मिलावट का पर्दाफाश करेगी ये मशीन! बैटरी से चलती है, पलक झपकते ही बता देगी हकीकत

दूध की शुद्धता जांचना अब बेहद आसान हो गया है। आधुनिक Milk Testing Machine कुछ ही सेकंड में…

Omar Abdullah Accuses BJP of Divisive, Religion-Based Politics
Top StoriesOct 27, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने बीजेपी पर विभाजनकारी और धर्म-संबंधी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने राज्य के राज्य दर्जा की बहाली के मुद्दे पर अपनी निराशा को व्यक्त किया,…

Scroll to Top