रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: आज आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां खुलेआम चोरी का समान बेचा जाता है. लखनऊ शहर के नक्खास में हर रविवार को एक ऐसा बाजार लगता है, जहां पर 80 फीसदी सामान चोरी का बेचा जाता है. इस बाजार को चोर बाजार कहा जाता है. इस बाजार के बारे में कहा जाता है कि अगर आप यहां पर जाएं तो अपनी खुद की गाड़ी से न जाएं क्योंकि इस बाजार से लौटकर जब तक आप आएंगे, कोई न कोई आपकी गाड़ी को भी बेच चुका होगा. इस बाजार में आपको चोरी का माल बेहद कम दामों पर मिल जायेगा. बाजार के बारे में कहा जाता है कि अगर आपके घर में चोरी हुई है या आपका कोई भी सामान चोरी हो गया है तो आप यहां पर आकर उसे ढूंढ सकते हैं. हालांकि, यह नवाबों का शहर है इसीलिए इस बाजार के दुकानदार बेहद तहजीब से खरीदने वाले को बता देते हैं कि सामान चलेगा या नहीं चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. तो आइए जानते हैं इस बाजार की खासियत.
सुबह 4 बजे से दिन के 10 बजे तक लगता है बाजारचोर बाजार लखनऊ के नक्खास में हर रविवार को सुबह 4:00 बजे से लेकर दिन के 10:00 बजे तक लगता है. यह बाजार करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन में लगता है, जो कि नक्खास चौराहा से दाहिने हाथ पर मुड़ते ही पड़ती है. इस बाजार में कबाड़ी वाले से खरीदा हुआ सामान भी बेचा जाता है. इसके अलावा पूरे देश भर में जहां से भी चोर चोरी करते हैं वो भी इस बाजार में लाकर रविवार के दिन उस सामान को बेच देते हैं. दुकानदार चोरों से कम दामों पर सामान खरीदते हैं और फिर बेच देते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक समान से लेकर आईफोन भी है मिलताइस चोर बाजार में साइकिल, कपड़े, जूते,चप्पल, बेल्ट, चश्मा, मोबाइल, टेलिफोन, घर को सजाने का सामान, बैटरी, चार्जर, ब्लूटूथ, हेडफोन, मेकअप का सामान, घर के बर्तन, पर्दे, चादर, पुराने सिक्के और पुराने नोट, फ्रिज, गाड़ियों के पुर्जे, साइकिल के पुर्जे, मूर्तियां, पेंटिंग, वीडियो गेम्स, एलईडी लाइट्स, टीवी रिमोट, एसी के रिमोट और पुराने एसी के साथ ही सब कुछ यहां पर मिल जाता है. आपको बता दें कि यहां पर आईफोन भी 3000 रुपए में मिल जाता है. 200 में तीन जींस मिल जाएंगी. 50 के दो खिलौने मिल जाएंगे. एलईडी टीवी 32 इंच आपको यहां पर मात्र हजार रुपए में मिल जाएगी. इसके अलावा, यहां पर आपको जो साइकिल बाहर 5000 या 6000 रुपए की होगी, यहां पर मात्र 500 रुपये में मिल जायेगी. इसके अलावा इस बाजार में घड़ियां और और पुराने रेडियो भी मिल जाएंगे.
क्या कहते हैं स्थानीयस्थानीय अवनीश सिंह ने बताया कि वह बचपन से इस बाजार को देख रहे हैं. यहां पर 90% चोरी का ही माल बिकता है. काफी खरीदार यहां पर आते हैं और खरीदारी करते हैं. स्थानीय अविनाश ठाकुर ने बताया कि यहां पर जो सामान मिलता है उसे देखने में लगता है कि वह इस्तेमाल किया हुआ है. इसके बावजूद भी लोग उसे खरीदते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 07:21 IST
Source link
India conveys concern to US over cancellation of H1B visa interviews
Visa-related issues pertain to the sovereign domain of any country, he said, adding: “we have flagged these issues…

