Jasprit Bumrah: सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बुमराह को इससे उबरने कुछ समय लगेगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को ही होना था, लेकिन अब तक इसके बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं है.
एशिया कप से बाहर हुआ ये सबसे बड़ा मैच विनर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे. वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहते है कि वह टी 20 विश्व कप से पहले वापस अपने लय को हासिल कर ले.’
चोट और गंभीर हो सकती है
अधिकारी ने कहा, ‘हम उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल कर जोखिम नहीं लेना चाहते है, इससे उनकी चोट और गंभीर हो सकती है.’ बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी बार मैदान पर दिखे थे. इसके बाद से उन्हें विश्राम दिया गया है. वह अभी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तानतीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2 आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2 नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1 दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2 11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2 12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2 फाइनल मैच – 11 सितंबर
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Blames Silent Votes, Vows Introspection
Srinagar: Chief Minister Omar Abdullah on Friday said that his National Conference (NC) party had anticipated a tough…

