Sports

india vs west indies shreyas iyer hit half century in 5th t20 deadly player place confirmed asia cup 2022 |Asia Cup: वेस्टइंडीज दौरे से ही हो गया साफ, इस घातक खिलाड़ी की एशिया कप में जगह बिल्कुल पक्की!



India vs West Indies: भारत टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर धमाकेदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक खिलाड़ी ने बहुत ही तूफानी खेल दिखाया. ये प्लेयर टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज बन गया है. ऐसे में सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को एशिया कप (Asia Cup) में जगह दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस प्लेयर ने दिखाया दम 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आराम दिया गया. कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या ने संभाली. ऐसे में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ओपनिंग करने उतरे. अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से भारत सम्मानजनक स्कोर बना पाया. 
अय्यर ने लगाई हाफ सेंचुरी 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल हैं. अय्यर एशिया कप में खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब ये स्टार खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है. इससे भारत की मिडिल ऑर्डर की समस्या हल हो गई है. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों में 422 रन, 30 वनडे मैचों में 1108 रन और 45 टी20 मैचों में 965 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका फॉर्म में लौटना भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top