Sports

India vs England cancelled 5thTest New Dates released Will be played in Birmingham Edgbaston on July 2022 |IND vs ENG: कैंसिल किए गए 5वें टेस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब इस दिन होगा मैच



नई दिल्ली: जब टीम इंडिया (Team India) हाल में ही इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर गई थी तब मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाने वाला 5वां टेस्ट कैंसिल कर दिया गया था. अब क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आई है क्योंकि इस मैच की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

कोरोना के कारण कैंसिल हुआ था टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है, ऐसे में 5वां और आखिरी टेस्ट निर्णायक होगा. भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इंडियन प्लेयर्स ने संक्रमण के डर की वजह मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मुकाबले को रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IPL: अगले साल RCB इन 3 स्टार प्लेयर्स को करेगी रिटेन! इस ‘हीरो’ को लगेगा झटका?

अब इस दिन खेला जाएगा 5वां टेस्ट

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5वां टेस्ट अब मैनचेस्टर (Manchester) के बजाए बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन मैदान (Edgbaston) में 1 जुलाई 2022 से खेला जाएगा. ये फैसला बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) के बीच बातचीत के बाद लिया गया है.

 


The fifth match of our Men’s LV= Insurance Test Series against India has been rescheduled and will now take place in July 2022.
— England Cricket (@englandcricket) October 22, 2021

 

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेलेगा भारत

टीम इंडिया (Team India)  जब साल 2022 में इंग्लैंड के दौरे (England Tour) पर जाएगी तब उन्हें यहां बचे हुए 5वें टेस्ट के बाद 3 टी20 इंटनेशनल मैचों और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने होगी. ये सभी मैचेज जुलाई महीने में ही खेले जाएंगे.
 

मैनचेस्टर टेस्ट के खरीदने वालों का क्या होगा?

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘टिकट रखने वालों को कुछ नहीं करना होगा क्योंकि सभी टिकट फिर से शेड्यूल किए गए इस मैच के लिए वैलिड रहेंगे. मेजबान स्थल नए प्रोग्राम की जानकारी और उनके लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में टिकट खरीदारों को बतायेगा.’

सौरव गांगुली ने किया था वादा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सितंबर महीने में पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में साफ किया था कि फिर से शेड्यूल किया गया मैच उसी सीरीज का हिस्सा होगा न कि एक अलग मैच. गांगुली ने कहा, ‘हम सीरीज को पूरी कराना चाहते हैं क्योंकि यह 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज में हमारी पहली जीत होगी.’

भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट का शेड्यूल

1 से 5 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

भारत-इंग्लैंड टी20 इंटनेशनल सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 7 जुलाई (एजिस बाउल, साउथैम्पटन)
दूसरा टी20: 9 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
तीसरा टी20: 9 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

भारत-इंग्लैंड वनडे इंटनेशनल सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 12 जुलाई (केनिंगटन ओवल, लंदन)
दूसरा वनडे: 14 जुलाई (लॉड्स ग्राउंड, लंदन)
तीसरा वनडे: 17 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

 



Source link

You Missed

Pakistan extends airspace closure for Indian flights till October 24 in sixth consecutive extension
Top StoriesSep 20, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए 24 अक्टूबर तक छहवें क्रमिक विस्तार के साथ वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों और विमान सेवाओं के लिए वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा…

Trump strikes alleged drug trafficking vessel in waters, 3 narco-terrorists dead
WorldnewsSep 20, 2025

ट्रंप ने पानी में कथित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले जहाज पर हमला किया, 3 नार्को-आतंकवादी मारे गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की कि उन्होंने एक…

Scroll to Top