Sports

IND vs WI 5th t20 Kuldeep Yadav in team india playing 11 against west indies | महीनों बाद टीम इंडिया में लौटा ये जादुई गेंदबाज, फैंस खत्म माने बैठे थे सुनहरा करियर



Ind vs WI 5th T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए गए हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं महीनों बाद एक जादुई गेंदबाज को टीम में जगह मिली है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा था और इस सीरीज की शुरुआती मैचों में जगह नहीं बना पाया था.
टीम में लौटा ये जादुई गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 में जगह दी है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में खेला था. वहीं पिछली बार कुलदीप को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था तो वो चोट के चलते सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 के बाद पहली बार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. 
आईपीएल 2022 में किया प्रभावित
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भले ही इस सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था और टीम इंडिया में जगह बनाई थी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 21 विकेट झटके थे और काफी किफायती भी रहे थे.
तीनों ही फॉर्मेट में दिखाया दम
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह हालिया समय में लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं, ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
पांचवें टी20 में दोनों टीम की प्लेइंग 11
भारत: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Himachal govt to provide relief on loans taken for establishing, upgrading homestays to boost tourism
Top StoriesSep 18, 2025

हिमाचल सरकार होमस्टे स्थापित करने और उन्हें अपग्रेड करने के लिए लिए गए ऋण पर राहत प्रदान करेगी ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके

चंडीगढ़: हिमाचल सरकार ने एक नवीन योजना ‘मुख्यमंत्री पर्यटन शुरुआती योजना होस्पिटैलिटी उद्योग में’ की शुरुआत करने की…

Delhi court restrains gag order against journalists, questions defamation claims by Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

दिल्ली कोर्ट ने पत्रकारों पर लगाए गए चुप्पी के आदेश पर रोक लगाई, अदाणी ग्रुप की मानहानि के दावों पर सवाल उठाए

अदानी एंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (एएलई) के खिलाफ एक मामले में अदालती सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश चौधरी ने कंपनी के…

Scroll to Top