Sports

ravi kumar dahiya won semifinal match against Ali Asad in Commonwealth Games 2022 | CWG 2022: रवि दइया ने पाकिस्तानी पहलवान को किया चित, सिल्वर मेडल किया पक्का



Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है. पहलवान रवि दइया ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और नजरें गोल्ड पर रहेंगी. रवि दइया ने असद अली को 14-4 से हराया. 
गोल्ड मेडल से एक कदम दूर रवि दइया
रवि दइया ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले 1 मिनट 14 सेकेंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराया था. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में कुश्ती में अभी तक कुल 6 मेडल मिले और कुश्ती के 6 मेडल इवेंट आज खेले जा रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 28 मेडल जीते हैं.  
 August 6, 2022

नवीन ने भी फाइनल में बनाई जगह
भारत के पहलवान नवीन भी फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराया. पहलवान नवीन ने 12-1 से बाजी मारी. पहलवान नवीन ने भी सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Vice Admiral Anil Jaggi appointed new Commandant of National Defence Academy
Top StoriesNov 9, 2025

वाइस एडमिरल अनिल जग्गी को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल जग्गी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप…

Scroll to Top